औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार की देर रात हुए दो सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल गए. पहली घटना जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बारुण रोड के चौरम पूल के आगे की है, जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


मृतकों में दाउदनगर के अमृत बिगहा निवासी चंद्रमा पासवान(25) और तरारी कुर्बान बीघा निवासी शंकर पासवान(23) शामिल हैं. घायलों में तरारी कुर्बान बिगहा निवासी लाल बाबू, अजीत कुमार और अमृत बिगहा निवासी बाल लखंदर शामिल हैं.


घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पांचों को उठा कर दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीन युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.


वहीं, दूसरी घटना मंगलवार की देर रात की है, जहां ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच-139 खरांटी पुल के समीप स्कॉर्पियो और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है. मृतकों में एक की पहचान ओबरा निवासी सूर्यदेव सिंह के बेटे मनीष कुमार और दूसरे की रौशन कुमार के रूप में की गई है.


वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए तीसरे युवक की पहचान भरूब गांव निवासी रामु के बेटे 23 साल सोनू कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि भरूब से ओबरा की तरफ आ रही एक स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर औरंगाबाद से दाउदनगर की तरफ जा रही एक कंटेनर से हो गयी. इस हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.


दोनों वाहनों के टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग दौड़ पड़े और हादसे की सूचना ओबरा थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर ज्योति शंकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्कॉर्पियो में फंसे दो युवकों के शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला.


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और गंभीर रूप से घायल हुए भरूब निवासी सोनू को बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार रेफर कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक रिश्तेदारी में भरूब गया हुआ थे और वापसी में हादसे के शिकार हो गया. पुलिस ने चारों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.


यह भी पढ़ें - 


JDU में शामिल होने की राजकुमार सिंह ने बताई वजह, कहा- चिराग पासवान से कभी नहीं रहा मेरा लगाव

बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन पर हावड़ा में फेंके गए पत्थर, बीजेपी नेता ने शेयर किया वीडियो