One Died In Suspicious Condition: बिहार के सिवान में जहरीली शराब पीने से गुरुवार को चार लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ी और इलाज के क्रम में एक की मौत भी हो गई. दो लोगों को पटना रेफर किया गया, जबकि एक का सिवान सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति के आंखों की रोशनी भी चली गई है. मामला सिवान जिला के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र का मामला है.


एक की तड़प-तड़प कर मौत


मृत युवक की पहचान सिवान जिला के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी निवासी अमरजीत यादव के रूप में हुई है, जिसकी इलाज के क्रम में सिवान सदर अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं दूसरा व्यक्ति उमेश राय है, जिसे जहरीली शराब पीने से आंख से दिखाई नहीं दे रहा है. इसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. तबीयत बिगड़ने वाले व्यक्तियों में लकड़ी नवीगंज के निवासी प्रभु यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव और अशोक यादव हैं.


बीमार व्यक्ति उमेश राय ने बताया कि बुधवार की देर शाम 50 रुपये वाला सादा शराब लेकर पिया था और कल गुरुवार से तबीयत बिगड़ गई. उल्टी और पेट में दर्द होने लगी, जिसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. वहीं सत्येंद्र यादव ने बताया कि मेरे ही गांव के अशोक यादव ने मुझे कल ही शराब पिलाया था, अशोक यादव को पटना रेफर कर दिया गया है, लेकिन मुझे कुछ खास दिक्कत नहीं है. चेक कराने के लिए आया हूं. 


पिछले महीने भी 28 लोगों की हुई थी मौत


गौरतलब है कि इसके पूर्व पिछले महीने अक्टूबर में ही सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के लगभग 28 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. कइयों ने अपने आंखों की रौशनी गवां दी थी. अब एक बार फिर जहरीली शराब से हुई मौत कई सवाल खड़े कर रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से मौत की पुष्टि अभी नहीं की गई है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: रोहतास में 21 साल बाद आया ट्रिपल मर्डर केस का फैसला, 10 दोषियों को आजीवन कारावास