Cyber Criminals Arrested In Nawada: नवादा में साइबर क्राइम की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे यह इलाका साइबर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है. पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधी रोजाना कहीं न कहीं साइबर क्राइम को अंजाम देने की फिराक में जुटे रहते हैं. इसी क्रम में डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में पुलिस ने वारसलीगंज से 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी फ्लिपकार्ट, धनी फाइनेंस और अन्य फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को ठगने की योजना बना रहे थे.


साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा- डीएसपी


डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर क्राइम का ग्राफ नवादा जिले में काफी बढ़ गया है और पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है. रविवार को 8 अपराधियों के पास से 6 मोबाइल डाटा शीट व अन्य सामान बरामद किए गए हैं. छापामारी के क्रम में शेखपुरा, गया और नवादा के युवकों को पकड़ा गया है.


गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान अफसढ़ गांव के टुन्नी  मिस्त्री के 27 वर्षीय पुत्र कारू कुमार, चंदेश्वर राम के पुत्र 25 वर्षीय दिनेश कुमार, संजय झा के पुत्र 19 वर्ष से विकास कुमार, बजरंगी बीघा के दशरथ रावत के 28 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार, अकबरपुर प्रखंड के पैजन गांव के सुरेंद्र रावत के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, मोहम्मदपुर शेखपुरा जिला के संजय सिंह का पुत्र 18 वर्षीय अंकित कुमार और गया के रहने वाले पवन झा के पुत्र 27 वर्ष के पिंकू कुमार के रूप में हुई है. 


अपराधियों की पोर्टल पर मिली थी शिकायत 


इन सभी साइबर अपराधियों के जरिए फ्लिपकार्ट और धनी फाइनेंस के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की गई है. डाटा शीट में लगभग 500 से अधिक लोगों का एंट्री नाम भी प्राप्त हुआ है. वहीं इन साइबर अपराधियों की पोर्टल पर शिकायत मिली थी. सभी लोगों पर कार्रवाई की गई है. इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी करने के लिए इन लोगों से विशेष जानकारी प्राप्त की गई है. शेखपुरा, गया और नवादा के साइबर क्राइम करने वाले इन अपराधियों की विशेष कुंडली भी खंगाली जा रही है.


ये भी पढ़ें: RJD के अपशब्द ट्वीट पर नितिन नवीन ने की संस्कार की बात, तेजस्वी यादव के माता-पिता का लिया नाम