Fraud With Female Professor In Bhagalpur: भागलपुर में एक महिला प्रोफेसर को साइबर ठगों ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया. ठगों ने मनी लांड्रिंग की धमकी और जान के खतरे की बात कह कर 47 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली. प्रोफेसर को जब ठगी की आशंका हुई तब उन्होंने 1930 पर कॉल कर पूरी जानकारी दी साथ ही भागलपुर साइबर थाने में रविवार (23 जून) को मामला दर्ज कराया. 


10 दिन तक परेशान करते रहे ठग


दरअसल तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के आईआरपीएम डिपार्टमेंट की एचओडी को 10 जून को कुरियर बोलकर एक कॉल आया और प्रोफेसर से कुरियर आने की बात कही. उसने कहा आपका लैपटॉप, मोबाइल और पासपोर्ट एयरपोर्ट पर फंसा है. आपका आधार कार्ड है. इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आया कि हम मुंबई क्राइम ब्रांच से बात कर रहे हैं. आपको मुंबई के जेल में बंद अपराधी ने टारगेट किया है. आप पर खतरा है.


एसआईपी से 42 लाख 50 हजार निकलवाए


इसके बाद साइबर फ्रॉड ने 11 तारीख को प्रोफेसर को भय दिखाकर उनका अकाउंट डिटेल लिया. महिला की दो एफडी तुड़वाई. एक बार उसने 3 लाख 5 हजार और दूसरी बार में 2 लाख 5 हजार लिए. साइबर फ्रॉड इतने तक ही नहीं रुके, वह प्रोफेसर को और ज्यादा डराने लगे. वो लगातार वीडियो कॉल पर 24-24 घंटे तक रहता था. किसी से कुछ बताने नहीं देता था. फिर उसने एसआईपी की जानकारी ली और किसी तरह प्रोफेसर से एसआईपी को भुनवाया. उससे 42 लाख 50 हजार रुपये निकलवा लिए और अपने अकॉउंट में ट्रांसफर करवा लिया.


साइबर फ्रॉड ने प्रोफेसर से कहा कि आपका पैसा रिटर्न होगा. हम खुद आपको कॉल करेंगे. इसके बाद 20 जून की रात से उसका फोन बंद हो गया. महिला को लग रहा था कि मुंबई क्राइम ब्रांच से बात हो रही थी, लेकिन जब उनको साइबर ठगी का एहसास हुआ तो मामला दर्ज कराया. पहले उन्होंने 1930 पर कॉल कर पूरी जानकारी दी. उसके बाद भागलपुर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया. 


(इनपुट: भागलपुर से आलोक वर्मा)


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'जो 20 वर्ष में नहीं हुआ, वो हम तुरंत कैसे करा देंगे', जनता ने घेर के मांगा हिसाब तो बोले विधायक जी