नवादा: बिहार के नवादा में एक दोस्त ने 500 रुपये के लिए अपने ही दोस्त के परिवार के साथ कांड कर दिया. एक पूजा की भोज के आयोजन में परिवार पहुंचा था. वहां बकाया पैसे को लेकर विवाद हो गया. फिर क्या था दोस्त ने दूसरे दोस्त की भाभी और ननद के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद बाकी घरवालों से भी हाथापाई की. घटना में जख्मी भाभी और ननद सदर अस्पताल में भर्ती हैं. वहां उनका इलाज किया जा रहा. घटना काशीचक थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव में बुधवार की रात को घटी है.


भोज के बाद जाने के दौरान बवाल


बताया जाता है कि महिला के सिर में काफी चोट है जिसकी हालत गंभीर है. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में पुन्नी देवी एवं सुमन कुमारी शामिल है. जख्मी सुमन कुमारी ने बताया कि छोटू कुमार का 500 रुपये मेरे भाई संजीत कुमार के यहां बकाया था. हमलोग सभी परिवार पड़ोसी के यहां छठी पूजन का भोज खाने गए थे. भोज खाने के बाद सभी लोग छत से नीचे उतर रहे थे तभी छोटू कुमार मेरे भाई संजीत कुमार से बकाया 500 रुपये मांगने लगा. इस पर मेरे भाई ने बोला कि ठीक है दे देंगे जिसके बाद छोटू मेरे भाई की बाइक से चाबी निकालने लगा. इसका विरोध करने पर वह मेरे भाई के साथ गाली गलौज करने लगा.


भाभी और ननद को जमकर मारा


विवाद बढ़ गया और उसने पूरे गुस्सा में आकर मेरे भाई को धकेलना शुरू कर दिया. मेरी भाभी ने जब मेरे भाई के दोस्त को फटकार लगाई तो छोटू काफी गुस्सा हो गया और गाली गलौज करना शुरू कर दिया. उसी दौरान छोटू का परिवार पहुंचा और धीरे-धीरे मामले ने तूल पकड़ लिया. मारपीट शुरू हो गई. हम दोनों के साथ भी मारपीट की गई जिससे हम दोनों जख्मी हो गए. भाभी के सिर में काफी चोट लगी. इस मामला की जानकारी काशीचक थाना प्रभारी नवीन कुमार को भी दी गई है, आवेदन के आधार पर कार्रवाई की बात कही गई है.


यह भी पढ़ें- Watch: ‘मालपानी दोगी तभी होगा काम’, गोपालगंज में थानेदार ने महिला से मांगी रिश्वत, SP ने दिया सस्पेंशन ऑर्डर