बिहार: उधार के पैसे पचाने के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या, घर से बुला कर मारी गोली
मृतक के नाना की मानें तो सन्नी कुमार के घर से निकलने के कुछ ही देर बाद उन्हें ये सूचना मिली कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. महेंद्र साह का आरोप है कि सन्नी ने सिकंदर कुमार को दो लाख रुपये उधार दिए थे. उन्हीं रुपयों को पचाने की नियत से हत्या की गई है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बीती रात दोस्त ने दोस्त की घर से बुला कर हत्या कर दी. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित एक ढाबे के पास की है. इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि उधार के पैसे पचाने की नियत से आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
शादी में जाने के बहाने बुलाया बाहर
मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल निवासी कन्हैया लाल साह के बेटे सन्नी कुमार के रूप में की गई है. मृतक के नाना महेंद्र शाह ने बताया कि सन्नी कपड़े की दुकान में मजदूर का काम करता था और अपने ननिहाल में ही रहता था. बीती रात उसके दोस्त सिकंदर कुमार, रोहित कुमार और आशीष कुमार ने शादी समारोह में चलने के बहाने उसे बुलाया था.
उधार के पैसे पचाने के लिए की हत्या
मृतक के नाना की मानें तो सन्नी कुमार के घर से निकलने के कुछ ही देर बाद उन्हें ये सूचना मिली कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. महेंद्र साह का आरोप है कि सन्नी ने सिकंदर कुमार को दो लाख रुपये उधार दिए थे. उन्हीं रुपयों को गबन करने की नियत से सिकंदर कुमार ने अपने साथी रोहित और आशीष कुमार के साथ मिलकर सन्नी की हत्या की है.
पुलिस ने मुख्य अपराधी को किया गिरफ्तार
घटना के वक्त ही स्थानीय लोगों ने सिकंदर कुमार को पकड़ लिया था और उससे पूछताछ भी की थी. इस दौरान उसने रोहित कुमार द्वारा हत्या करने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस द्वारा रोहित कुमार को हिरासत में लिया गया है. लेकिन आशीष कुमार और सिकंदर कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें -
Earthquake in Bihar: बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घर से बाहर निकले लोग