सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी गांव में शनिवार को दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. गोली युवक के पेट में बाएं तरफ लगी है, जिस वजह से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.


पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद


मिली जानकारी अनुसार घायल युवक सदर थाना क्षेत्र निवासी नवीन कुमार है, जबकि गोली मारने वाला शख्स किसनपुर थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार जो नवीन का दोस्त है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चैनसिंहपट्टी गांव के वार्ड नंबर- 8 स्थित मंदिर के पास राकेश ने नवीन को गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. 


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक सुपौल का ही रहने वाला है. वहीं, आरोपी भी यहीं का है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. हालांकि, पुलिस घटना के संबंध में विशेष कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. 


सदर डीएसपी ने कही ये बात


नवीन का इलाज कर रहे डॉक्टर बीके यादव ने बताया कि उसकी स्थिति नाजुक है. कोशिश की जा रही है कि उसकी स्थिति सुधर जाए. सूचना पाकर सदर डीएसपी इंद्रप्रकाश भी क्लीनिक पहुंचे और युवक के स्थिति की जानकारी डॉक्टर बीके यादव से ली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.


यह भी पढ़ें -


JDU सांसद अजय मंडल ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?


बिहार: इलाज को तड़पता रहा पिता, मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन तब बेटे ने खुद पैक किया शव