Crime News: आरा में दोस्तों ने किया विश्वास का कत्ल, यज्ञ के बहाने युवक को बुलाया और कर दी हत्या
Arrah Murder: नवादा थाना क्षेत्र के बहारों गांव के बुधन पासवान के बेटे साहिल कुमार उर्फ भोला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Young Man killed In Arrah: आरा में 10 दिनों पहले सुबह एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृत युवक के दो दोस्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ASP परिचय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. घटना का मुख्य कारण पैसे के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है. इसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बुधवार (19 जून) को दी.
भोला की गोली मारकर हुई थी हत्या
उन्होंने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के बहारों गांव के बुधन पासवान के बेटे साहिल कुमार उर्फ भोला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी गिरफ्तारी आरा बस स्टैंड के पास से हो सकी है. पकड़े गए आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी स्व दशरथ पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार और प्रदोष पासवान के पुत्र अमन पासवान शामिल हैं. इनके पास से एक देशी पिस्तौल एक गोली और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
प्रोग्राम में जाने के बहाने दोस्त को बुलाया
पुलिस के मुताबिक भोला को गोली गुड्डू ने मारी थी. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि 9 जून की देर शाम नामजद आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के भूसौला गांव निवासी रणजीत सिंह बैरोगम निवासी अमन पासवान एवं गुड्डू पासवान के साथ दो मोटरसाइकिल से निकला था. जाते समय अपने परिवार को बताया था कि वह गहठोला गांव में यह का प्रोग्राम देखने जा रहे हैं. रात में वापस लौट आएंगे, लेकिन रात में भोला वापस नहीं लौटा था.
मृत युवक के पिता ने बताया था कि घटना के एक सप्ताह पूर्व रणजीत सिंह से कुछ बात को लेकर मेरे बेटे का विवाद हुआ था. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसी बात को लेकर नामजद आरोपितों ने उसे बहारों गांव के धनवंती गैस एजेंसी के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी.