हाजीपुर: शराबबंदी के इस दौर में हाजीपुर में शराब पार्टी के दौरान गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के बलवा कुआरी में सुबह सैर के लिए निकले लोगो ने खुले मैदान में एक शव को देखा. गला रेते गए शव के साथ शराब की बोतले और कुछ गिलास पड़े हुए थे.



हत्या की खबर पर लोगो की भीड़ इकट्ठा होनी शुरु गई. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव की हालत और शराब की बोतलों को देख यही आशंका जताई जा रही है.हत्या की सुचना पर पुलिस टीम पहुंची और वारदात वाली जगह की पड़ताल में जुट गई.



बताते चलें कि बिहार में 2016 से पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है लेकिन शराब बंदी वाले बिहार में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें शराब तस्करी से लेकर कई बड़ी घटनाएं भी सामने आई हैं. सरकार की तरफ से हमेशा शराब बंदी कानून को लेकर मुस्तैदी दिखाई जाती है बावजूद इसके तमाम दावे फेल हो जाते हैं और ऐसी घटनाएं इस बात का प्रमाण है.



इसकी तस्वीर दिखी हाजीपुर में जहां शराब पार्टी कर रहे एक व्यक्ति को शराबी साथियों ने मिलकर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया और वारदात वाली जगह पर शराबियों ने अपने साथी का लाश और शराब की बोतलें और ग्लास में बने शराब की जाम को छोड़कर फरार हो गया.ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.