River water Entered In Many Villages: बेतिया की गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद गई गांव में पानी घुसकर तबाही मचाने लगा है. लोग पलायन करने को मजबूर हैं. गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद नौतन और योगापट्टी के कई गांव में पानी घुसने से लोग परेशान हैं. जोगापट्टी के जबलपुर पंचायत और नौतन के भगवानपुर पंचायत के दर्जनों गांव पानी के कारण प्रभावित हुए हैं. रास्तों पर भी पानी फैल गया है, जिसके कारण नाव से लोग सड़कों पर आ रहे हैं.

  


 लगातार बढ़ रहा है गांव में पानी


दरअसल नौतन प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के बिसंभरपुर गांव में पानी लगातार बढ़ रहा है. जिससे लोग भयभीत हो गए हैं. नाव के सहारे लोग गांव में अवागमन कर रहे है. लोग नाव के सहारे अपना सारा सामान लेकर ऊंचे इलाके में चले गए हैं, हालांकि जिला प्रशासन की टीम पूरे हालात पर नजर रख रही है. वहीं नौतन के भगवानपुर पंचायत के बिसंभरपुर गाव निवासी देवगत राम ने बताया कि बिसंम्भरपुर गांव पानी से  घिर गया है. बिछगांव में लोग डरे सहमे हुए हैं.


एक मात्र नाव के सहारे लोग आने जाने को मजबूर हैं. कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे परेशानी और ज्यादा बढ़ी हुई है. उधर बिहार में बनते बाढ़ के हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने भी पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण और गोपालगंज जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री ने गंडक बैराज का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 


बिहार की सभी नदियों में पानी उफान पर


बता दें कि नेपाल में भारी बारिश होने के कारण बिहार की सभी नदियों में पानी उफान पर है. बेतिया में बारिश लागतार हो रही है. शनिवार शाम से ही प्रशासन ने हर जगह अलर्ट मोड में है. पूरे हालात पर प्रशासन की नजर है.  गंडक नदी के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी हो रही और गंडक बराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए हैं. बेतिया के निचले इलाकों में पानी और ज्यादा की संभावना बढ़ती जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar B.Ed Result OUT: LMNU की B.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आउट, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर