दरभंगा: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में साल 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान हुए बम ब्लास्ट मामले में मुजफ्फरपुर और दरभंगा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिधौली गांव से शनिवार की रात बम ब्लास्ट के आरोपी मेहरे आलम को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई.  


आरोपी मेहरे आलम के पिता महमूद आलम ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे के आस-पास पुलिस गिरफ्तार कर उसे ले गई. उन्होंने पुलिस द्वारा मेहरे आलम को फरार कहे जाने की बात का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी.


बता दें कि पटना के गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में NIA ने आरोपी मेहरे आलम को गिरफ्तार कर उसकी भूमिका को लेकर छानबीन की थी जिसमें मेहरे आलम को बम ब्लास्ट में संलिप्ल नहीं पाया गया फिर NIA उसे गवाह बनाकर अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई और मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर छापेमारी करने के क्रम में मेहरे आलम एनआईए को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद एनआईए की टीम ने मेहरे आलम के खिलाफ मुजफ्फरपुर के नगर थाने में 30 अक्टूबर, 2013 को कांड संख्या 612/13 दर्ज किया था. तब से वह फरार चल रहा था. 


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, 27 अक्टूबर, 2013 को गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल सहित पटना जंक्शन पर बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी और लगभग 82 लोग घायल हो गए थे. इसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मेहरे आलम को बम ब्लास्ट कांड में आरोपी बनाया था. इस मामले में एनआईए की टीम पूर्व में मेहरे आलम को बतौर गवाह बनाकर अपने साथ ले गई थी. वहीं मेहरे आलम की निशानदेही पर 29 अक्टूबर, 2013 को मुजफ्फरपुर के मीरपुर में छापेमारी की गई. 


इसे भी पढ़ें:  Bihar Politics: 2000 के नोट बैन करने के फैसले पर शाहनवाज हुसैन ने कुछ यूं दिया जवाब, कांग्रेस को भी घेरा