पश्चिमी चंपारण: जिले के बगहा में 8 लड़कों द्वारा एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामला बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र की है, जहां शादी समारोह में शामिल होने जा रही पीड़िता को बाइक से उतारकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान पीड़िता के मौसा को आरोपियों ने जमकर पीटा. 


लौकरिया थाना क्षेत्र के महुआ के समीप मंगलवार की रात 9 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता एक गांव में अपने मौसा के यहां रहती थी. मौसा के साथ एक भोज में शामिल होने के लिए दूसरे मौसा के यहां मझोवा गई थी इसी दौरान पुल के पास शौच के लिए लाल बहादुर ने गाड़ी खड़ी की तभी तीन आरोपी युवक बाइक से पहुंचे और लड़की को खींचकर अपने साथ खेत में ले जाने लगे पीड़िता के मौसा ने इसका विरोध किया तो कुछ और लड़के वहां पहुंच गए और मारपीट कर मौसा को घायल कर दिया और दरिंदे लड़की को अपने साथ उठा ले गए. लड़की चीखती चिल्लाती रह गई. 


8 युवकों ने पीड़िता के साथ की हैवानियत 


लड़की के साथ 8 युवकों ने हैवानियत की हद पार करते हुए रेप किया. उसके बाद लड़की का मौसा गांव की ओर दौड़ा और लोगों को इकट्ठा कर किया. पुलिस को मामले की सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने उन 8 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सुरक्षा में किसी तरह लड़की को बचाकर बाहर लाया गया और स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया सभी आरोपी युवक मझौवा गांव के निवासी हैं. आरोपियों की उम्र 19 से 24 साल की है. 


सूचना के बाद रामनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों से गहन पूछताछ कर घटनास्थल पर भेजी गई. बताया गया कि पीड़िता अपने रिश्तेदार के साथ एक शादी समारोह में जा रही थी. घटना का विरोध करने पर रिश्तेदार को पीटकर आरोपियों ने घायल कर दिया था. इसके बाद पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज रही है. 


इसे भी पढ़ें: IAS Transfer In Bihar: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट