Ganga Water Level Increased In Patna: बिहार में बरसात आई तो गंगा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ने लगा. राजधानी पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. बाढ़ नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे खतरे का लेवल 48.60 से बढ़कर 48. 96 दर्ज किया गया है और सुबह से भी लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है.
पटना में बाढ़ का खतरा मंडराया
अब पटना में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है और कटाव भी जारी है. नदी के किनारे रहने वाले लोग भयभीत दिख रहे हैं. पटना के फतुहा नगर परिषद इलाके में गंगा किनारे बनी पक्की सड़क गंगा की चपेट में आने लगी है और सड़क का कटाव हो रहा है. रोड के किनारे बसे लोग डरे हुए हैं और जिला प्रशासन से राहत की गुहार लगा रहे हैं.
हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि यह रोड काफी मजबूत थी. 2016 के बाढ़ में भी सड़क डूब गई थी लेकिन रोड को कुछ नहीं हुआ था. इस बार नमामि गंगे परियोजना के तहत हो रहे काम के कारण इसके नीचे से खुदाई कर दी गई थी जिसके कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से रोड कटने लगी है.
पुनपुन नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी
बता दें कि अभी गंगा खतरे के निशान से ऊपर जरूर है, लेकिन बहुत ज्यादा खतरा पटना में नहीं हुआ है. हालांकि जिस तरह से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है उसे कयास लाया जा रहा है कि 1 से 2 दिनों में स्थित भयावह हो सकती है. इसके संकेत मिल रहे हैं. गंगा नदी के साथ-साथ पुनपुन नदी में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे पुनपुन नदी के किनारे रहने वाले लोग सहमे हुए है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना के डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न घाटों का जायजा लिया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'फिजिकल मॉनिटरिंग और क्वालिटी वर्क पर ध्यान दें', बुडको के साथ बैठक में मंत्री नितिन नवीन की हिदायत