सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के परिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां गांव के ही मनचलों ने पहले नाबालिग को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और फिर पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इधर, जब पीड़िता के परिजनों ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई तो दरिंदे उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


आरोपियों ने नहीं मानी पंचायत की बात


मिली जानकारी अनुसार घटना एक सप्ताह पहले की है. ग्रामीण स्तर पर मामले को रफा-दफा करने के लिए पंचायती बैठायी गयी थी, लेकिन दोषियो ने पंचायत के फैसले को नहीं माना, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.


कोर्ट में स्वीकार की गैंगरेप की बात


इस मामले में पीड़िता ने कोर्ट में जज के सामने स्वीकार किया है कि उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई है. फिलहाल इस मामले में एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस संबंध में एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पीड़िता को न्याय दिलाया जायेगा. पॉक्सो एक्ट के तहत मामले की सुनावाई होगी. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी सख्ती कार्रवाई की जायेगी.


पीड़ित परिवार को मिल रही धमकी


इधर, पीड़ित परिवार ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद उनको लगातार धमकी दी जा रही है. आरोपियों द्वारा कहा जा रहा है अगर मुकदमा नहीं उठाया, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें -


शराब माफिया के खिलाफ बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, हरियाणा और झारखंड से की गिरफ्तारी

बिहार विधानसभा में उठा नील गायों का मुद्दा, मंत्री बोले- नसबंदी करने की योजना बना रही है सरकार