Gas Cylinder Blast: किशनगंज में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, मां समेत 3 बच्चों की झुलसकर मौत
Gas Cylinder Blast: किशनगंज में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.
Gas Cylinder Blast In Kishanganj: किशनगंज में मंगवार (30 अप्रैल) की देर शाम गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के कई लोग झुलस गए. आनन-फानन में सभी को किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पूर्णिया में इलाज के दौरान 4 लोगों की बुधवार को मौत हो गई. 2 लोगों की हालत गंभीर है. मामला किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पौआखाली गांव का है.
आग से मां और उसके 3 बच्चों की मौत
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जाता है खाना बनाने के दौरान ये हादसा हुआ है. जिसमें बच्चे समेत 6 लोग झुलस गए. सभी को किशनगंज में इलाज के बाद पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां चार लोगों की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. मरने वालों में मां और उसके 3 बच्चे शामिल हैं. 2 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
परिजनों के मुताबिक मां साहिबा घर में खाना बना रही थी, वहीं पर उसके तीन मासूम बच्चे बगल में बैठे थे. रेगुलेटर के पास से गैस लीक कर रही थी. इसी बीच अचानक सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर फट गया. जिससे मां साहिबा समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. घर में चीख पुकार मच गई. गांव के स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल भेजा.
मेरठ में काम करतैा है मृतका का पति
मृतकों की पहचान किशनगंज के पौआखाली गांव निवासी मो. अंसार की पत्नी साहिबा 30 साल के अलावा बच्चों में अनीसा 8 साल, आरुषि 4 साल, अनीस 5 साल रूप में हुई है. इस दुखद हादसे के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया है. मृतका का पति मेरठ में काम करता है. सूचना मिलते ही मेरठ से पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके है.
किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला ने पौआखाली के नानकार गांव हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपर समाहर्ता (आपदा) अमरेंद्र कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत पौआखाली कुमार ऋत्विक को घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलने का निर्देश दिया है. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "इस कठिन समय में जिला प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ है. मृतकों के आश्रितों को पात्रता अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाया जायेगा"
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार में गर्मी का रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में लू की चेतावनी, जानें कब मिलेगी राहत?