Gaya Child Chew Snake: बिहार के गया के रहने वाले एक 12 साल के बच्चे की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि 12 महीने के इस बच्चे ने एक सांप को चबाकर मार डाला है. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस घटना से घर के साथ-साथ गांव के लोग भी अचंभित हैं. कहा जा रहा है कि जिस सांप को बच्चे ने चबाकर मार डाला वह जहरीला नहीं था. अगर जहरीला होता तो कोई घटना हो सकती थी. बिना सोचे-समझे उसने खिलौने की तरह उठाया और मुंह में लेकर दांत से चबा डाला.
17 अगस्त की है यह पूरी घटना
यह पूरा मामला गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव का है. घटना बीते 17 अगस्त की बताई जा रही है. राकेश कुमार के एक साल का बच्चा रियांश छत पर खेल रहा था तभी सांप की तरह चलता हुआ कुछ उसके पास आ गया. बरसात के दिनों में इस तरह का सांप निकलता है. कोई केंचुआ कहता है तो कई जगह उसे ग्रामीण भाषा में तेलिया सांप कहा जाता है. यह जहरीला नहीं होता है.
आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर गए परिजन
बताया जाता है कि इस तेलिया सांप को लेकर बच्चा खेलने लगता है. देखते-देखते इसे वह अपने मुंह में लेकर चबाने लगता है. हालांकि जब बच्चे पर उसकी मां की नजर गई तो वह हैरान रह गईं. आनन फानन में बच्चे के मुंह से उस सांप को निकाला. इसके बाद घर के लोग फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे कि कहीं बच्चे को कुछ हो ना जाए.
हालांकि बच्चे का डॉक्टर ने चेकअप किया और कहा कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. बताया कि यह सांप जहरीला नहीं है. अक्सर बारिश के दिनों में यह मिल जाता है. यह सुनने के बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बारे में जैसे ही गांव के लोगों को पता चला तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मरे हुए वार्म स्नेक का सभी अपने मोबाइल में वीडियो बनाने लगे. बच्चे की मां का कहना है कि उन्होंने जैसे ही देखा कि बच्चे ने मुंह में सांप लिया तो तुरंत उन्होंने निकालकर फेंक दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पत्नी से मन भरा तो बना लिया GF, 'मिजाज-ए-इश्क' वाले पति को ऐसे सिखाया सबक, बांका का मामला