रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा और करा दी चट मंगनी पट ब्याह, गया का मामला
Gaya Couple Marriage: गया के बांकेबाजार का मामला है. प्रेमी-प्रेमिका को लड़की के परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. बीते करीब दो साल से दोनों छुप-छुपकर मिल रहे थे.
Gaya Couple Love Marriage News: गया जिले के बांकेबाजार में एक प्रेमी की उसकी प्रेमिका से शादी करा दी गई. लड़का-लड़की दोनों के घर वालों ने फैसला लिया और फिर प्रेमी-प्रेमिका जीवन भर के लिए एक-दूसरे के हो गए. यह पूरा मामला बीते बुधवार (03 जुलाई) का है. बुधवार की रात दोनों की शादी करा दी गई. हालांकि इस शादी के पीछे की कहानी भी गजब है.
दो साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
दरअसल युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए चोरी-छुपे उसके गांव पहुंचा था. बीते करीब दो साल से दोनों छुप-छुपकर मिल रहे थे. बुधवार को जब वह पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने घर में ही युवक को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद बांकेबाजार थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की पूजा कुमारी और रोशनगंज के संतन कुमार के परिवार वालों ने चट मंगनी और पट ब्याह करने का फैसला ले लिया
प्रेमिका के बुलावे पर मिलने पहुंचा था प्रेमी
बताया जाता है कि इस बार प्रेमिका के बुलावे पर ही प्रेमी संतन उसके घर मिलने के लिए पहुंचा था. पहुंचने के बाद जब इसकी भनक लड़की के परिजनों को लगी तो दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. इसके बाद गांव के पास बांके धाम मंदिर परिसर में दोनों को लोग लेकर गए. फिर मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी गई. इस शादी की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
पहले दोस्ती... फिर धीरे-धीरे हुआ प्यार
दोनों दूर के रिश्तेदार में हैं. पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. प्रेमी युगल के पकड़े जाने के बाद दोनों के परिजन मंदिर में उपस्थित हुए और फिर आपसी सहमति के बाद प्रेमी युगल की शादी कराई गई. दोनों बालिग थे इसलिए परिजनों ने यह फैसला आराम से ले लिया. इस मामले में बांके बाजार थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों बालिग हैं. परिजनों की सहमति से शादी कराई गई है.
यह भी पढ़ें- Hemant Soren: हेमंत सोरेन के CM बनने से पहले बिहार BJP के इस मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बढ़ा सियासी पारा