गया: महाबोधि मंदिर परिसर में गोली चलने से सुरक्षा में तैनात एक जवान (BSAP) की मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनते ही मंदिर परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. मंदिर परिसर में लगातार चार गोलियों की आवाज आई जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा में लगे बाकी जवान दौड़ पड़े. मौके पर पहुंचते ही देखा कि जवान को गोली लगी है वह गिरा पड़ा है. मृतक जवान का नाम अमरजीत कुमार यादव है.
घटना की जानकारी मिलते ही बोधगया थाना पुलिस, गया सिटी एसपी हिमांशु और बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में मुचलिंद सरोवर के पास जवान की सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. उसके खुद के एसएलआर से चार गोली चली. कहा जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है.
इस मामले में गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बीएसएपी (BSAP) के कमांडेंट से इस संबंध में बात हुई है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पुलिस जवान के गिरने से कारबाईन से गोली चली और लग गई. इस घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम और एसएसपी आशीष भारती के साथ सदर एसडीओ राजेश कुमार भी पहुंचे. जांच की जा रही है.
जवान के सीने में लगी है तीन गोली
बताया जा रहा है कि चार गोली चली है जिसमें से तीन गोली जवान के सीने में लगी है. इससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए महाबोधि मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. बता दें कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में करीब 200 से अधिक जवान तैनात हैं.
यह भी पढ़ें- Samastipur Murder: समस्तीपुर में गोली मारकर हत्या, ब्राह्मण भोज का न्योता देने के लिए गांव में निकला था युवक