गयाः बिहार के गया सेंट्रल जेल में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक ने जेल की दीवार के ऊपर से एक पैकेट फेंककर चला गया. दीवार के पास में रहे वॉच टावर पर महिला संतरी ने देखने के बाद जेल प्रशासन को तुरंत वॉकी-टॉकी से इसकी सूचना दी. जेल के अंदर अचानक गिरे इस पैकेट को देखकर जेल प्रसाशन के होश उड़ गए. 


पैकेट को पूरी तरह काले रंग के टेप से बांधा गया था. सूचना पर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा और उपाधीक्षक रामानुज कुमार मौके पर पहुंचे और जब उस पैकेट को खोला गया तो देखा कि उसके अंदर चार नया मोबाइल फोन और एक चार्जर है. घटना के बाद रामपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, बाइक पेट्रोलिंग जवानों से गश्ती भी कराई जा रही है.


यह भी पढ़ें- सुपौल में DFO के आवास और ऑफिस में निगरानी का छापा, एक करोड़ की जमीन और फ्लैट के कागजात मिले, नकद भी बरामद


चार और पांच नंबर गुमटी के बीच से फेंका गया था पैकेट


इस पूरे मामले में जेल उपाधीक्षक रामानुज कुमार ने बताया कि वॉच टावर पर तैनात महिला संतरी ने जानकारी दी जिसके बाद जेल प्रशासन हरकत में आया. पैकेट को गुमटी नंबर तीन और गुमटी नंबर चार के बीच से फेंका गया था. कहा कि दीवार के ऊपर से अवैध सामग्री को पहुंचाने का प्रयास किया गया था. जेल प्रशासन की सतर्कता के कारण यह हाथ लगा है.


बता दें कि वॉच टावर पर महिला संतरी के कारण जेल के अंदर अवैध सामग्री पहुंचाने के पहले ही मंसूबों पर पानी फेर दिया गया. अगर कोई विस्फोटक सामान होता तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था. 


यह भी पढ़ें- 'बैलेंसिंग का काम पूरा नहीं हुआ इसलिए सुल्तानगंज में गिरा पुल का स्ट्रक्चर', चिराग ने पूछा- ये बिहार में ही क्यों होता है?