गया: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने गया में कुछ दिनों पहले हुए एक हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को किसी और ने नहीं बल्कि खुद भांजे ने ही अंजाम दिया था. अब वह गिरफ्तार हो गया है. मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गया के एसएसपी आशीष भारती ने पूरी जानकारी दी. मामला प्रेम-प्रसंग (Love Affair) से जुड़ा हुआ है. पहले मामा की हत्या की गई और फिर मामी को भांजे ने मार डाला.


क्या है पूरा मामला?


गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोहवरी जंगल से आठ दिसंबर 2022 को अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था. अज्ञात के खिलाफ मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में विशेष टीम और टेक्निकल सेल की टीम ने महिला का पता ढूंढ निकाला. शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले योगेंद्र पासवान की पत्नी रेणु देवी के रूप में की गई. इतना सामने आने के बाद यह पता चला कि महिला पर अपने ही पति की हत्या का प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज है.


मामी ने दिए थे पांच हजार रुपये


एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जांच टीम ने यह खुलासा किया है कि रेणु देवी का अपने भांजा रविंद्र पासवान से संबंध था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि प्रेम प्रसंग में उसने अपनी मामी रेणु देवी के कहने पर मामा योगेंद्र पासवान की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस काम के लिए मामी ने पांच हजार रुपये भी उसे दिए थे.


हत्या के बाद फरार हो गया था हैदराबाद


भांजे ने पुलिस को बताया है कि सब कुछ ठीक चल रहा था. इस बीच उसकी मामी उस पर शादी का दबाव बनाने लगी. इसके बाद परेशान होकर उसने आठ दिसंबर 2022 को अपनी मामी रेणु देवी की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह हैदराबाद फरार हो गया था. मोहनपुर थाने की पुलिस को पता चला कि अभियुक्त रविंद्र आया हुआ है. छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो बिहार में टूट जाएगा महागठबंधन? पशुपति ने क्रिकेट की भाषा में बताया कैसे बिगड़ सकता है खेल