(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाइए सावधान, अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम पर हो रही लाखों की ठगी
Cyber Fraud: गया पुलिस ने आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनियों में शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को अपना शिकार बनाते थे.
Cyber Thug Arrested In Gaya: साइबर ठगों के जरिए लोगों को अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम पर लाखों का चूना लगाया जा रहा है. गया पुलिस ने (26 सितंबर) को ऐसे ही साइबर गिरोह में शामिल तीन साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है तो सावधान हो जाइए. कहीं आप साइबर अपराधियों के निशाने पर तो नहीं है. दरअसल ग्राहकों के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर का सामान तो कंपनी भेज देती है, लेकिन वह सामान ग्राहक को न मिलकर वह पार्सल साइबर ठगों के पास पहुंच जाता है.
निर्माणाधीन मकान में छापेमारी के बाद गिरफ्तारी
एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा किया है. जिले के आमस थाना क्षेत्र के एक गांव रेगनिया से इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सूचना पर विशेष टीम का गठन कर निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार किया है, वहीं दो फ्रॉड फरार हो गया है. तलाशी के दौरान निर्माणाधीन मकान से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, सोने के सिक्के जैसा दिखने वाला धातु,साइबर फ्रॉड से संबंधित हिसाब वाली दो कॉपी सहित कई कागजात बरामद किए गए है. भारी ऑफर का लालच देकर साइबर अपराधी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनियों में शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को अपना शिकार बनाते हैं.
भारी ऑफर का लालच देकर किया जाता है फ्रॉड
साइबर अपराधी ग्राहकों को भारी ऑफर का लालच देकर उसे एनी डेस्क, डी मार्ट एप इंस्टाल कर पेमेंट करवाता था. पेमेंट हो जाने के बाद ग्राहक का ऑर्डर किया हुआ सामान साइबर अपराधी अपने पते पर मंगवा कर उसे अपने प्रयोग में लाता था, तो वहीं कई सामानों को बेच कर पैसा बांटते थे. मोबाइल जांच के दौरान महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना के 2–2 ग्राहक सहित कई लोगों के साथ ठगी के साक्ष्य मिले हैं. यह गिरोह पिछले कई सालों से ठगी का काम कर रहा था. इस मामले में मो. मेराज उर्फ पप्पू, मो.अरमान अख्तर और कन्हैया कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है.