गया: बोधगया स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार (11 अप्रैल) की दोपहर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. एक-एक कर पांच से छह सिलेंडर फटने के बाद अफरातफरी मच गई. इस घटना में फल और सब्जी की 100 से अधिक दुकानें जल गईं. स्थानीय दुकानदार कुछ समझ पाते कि देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. दुकानों में गैस सिलेंडर रखे गए थे जो ब्लास्ट कर गया. घटना महाबोधि मंदिर से करीब 500 मीटर की दूरी की है.



कैसे लगी सब्जी मंडी में आग?


बताया जा रहा है बोधगया नगर पर्षद के सफाई कर्मी करीब सात दिनों से हड़ताल पर हैं. जहां-तहां कूड़ा और कचरे का अंबार लगा है. सब्जी मंडी के पास भी कचरे का अंबार लगा हुआ है. इसमें पहले आग लगी जिसे स्थानीय दुकानदारों ने बुझाने का प्रयास किया था. हालांकि देखते-देखते आग की लपटों ने सब्जी मंडी को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे. बम फटने की तरह आवाज से लोग डर गए.



मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम


आग लगने की सूचना पर बोधगया में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दो वाहन से पहुंची टीम ने आग को बुझाने का प्रयास किया. बता दें कि बोधगया पर्यटक स्थल है इसके बावजूद अगलगी की घटना से निपटने के लिए पर्याप्त कोई व्यवस्था नहीं है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गया फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. इसके बाद गया से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. एक घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.



मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदार इम्तियाज ने बताया कि सब्जी मंडी के पास में फास्ट फूड की कई दुकानें लगती हैं. इसके अंदर रखे गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ है. अगलगी की घटना में अब तक सात बम जैसे धमाके की आवाज आई है. बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. फिलहाल आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Mission 2024: नीतीश कुमार फिर शुरू करने जा रहे मुहिम! लालू यादव और मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली में हो सकती है मुलाकात