Bihar Crime News: कुएं से मिली पति-पत्नी की लाश, 3 महीने पहले हुई थी शादी, गया से हैरान कर देने वाला मामला
Gaya Husband-Wife Death: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र का मामला है. परिजन की ओर से अभी कोई आवेदन थाने को नहीं दिया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा है.
Gaya News: गया के आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव के मठ टोला में सोमवार (23 सितंबर) को कुएं से पति-पत्नी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान मठ टोला के रहने वाले 20 वर्षीय मिथिलेश कुमार और उसकी 18 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है. घर के पास ही एक कुआं है जिससे दोनों का शव बरामद किया गया है. घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
'कुएं में कब गिरे या कूदे पता नहीं...'
मिथिलेश के पिता ने बताया कि पति-पत्नी खाना खाकर सो गए थे. कब कुएं में गिरे या कूदे इसके बारे में पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जब दोनों घर में नहीं दिखे तो खोजबीन की गई. इसके बाद कुएं में उनका शव दिखा. इसके बाद घटना की सूचना आमस थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने कुएं से पति-पत्नी के शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
झारखंड की प्रियंका से तीन महीने पहले हुई थी शादी
इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच की. बताया जाता है कि मिथिलेश की शादी झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के डाहा गांव के रहने वाले अनिल यादव की बेटी प्रियंका से तीन महीने पहले हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. हालांकि चर्चा है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. हो सकता है इसी के चलते यह घटना हुई हो. हालांकि जांच के बाद स्पष्ट होगा.
इस पूरे मामले में आमस थाना प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि परिजन की ओर से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- Jamui Fake IPS Mithilesh: ए ललना हिंद के सितारा...! नए रास्ते पर निकला फर्जी IPS मिथिलेश, अब करेगा ये काम