Bihar News: गया के ANMMCH में भर्ती बाल कैदी को जबरन ले गए परिजन, सामने से देखते रह गए सुरक्षाकर्मी
Gaya Child Prisoner: गया पर्यवेक्षण गृह में बंद एक बाल कैदी को अस्पताल में भर्ती काराया गया, जहां से उसके परिजन कैदी को लेकर घर चले गए. तब पर्यवेक्षण गृह के अधिकारियों की नींद खुली.
![Bihar News: गया के ANMMCH में भर्ती बाल कैदी को जबरन ले गए परिजन, सामने से देखते रह गए सुरक्षाकर्मी Bihar gaya Family members forcibly took the child prisoner with them from the hospital ward ANN Bihar News: गया के ANMMCH में भर्ती बाल कैदी को जबरन ले गए परिजन, सामने से देखते रह गए सुरक्षाकर्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/8965d3ac577704b174c99014039f455617205201630391008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gaya Observation Home Prisoner: गया पर्यवेक्षण गृह से एएनएमएमसीएच में इलाज के लिए लाए गए एक बाल कैदी को उसके परिजन जबरन घर ले गए और सुरक्षाकर्मी देखते रह गए. दरअसल सात बाल कैदियों को डायरिया की शिकायत पर एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उन्हीं में से एक कैदी को उसके घर वाले लेकर चले गए. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया.
डायरिया के इलाज के लिए कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक गया पर्यवेक्षण गृह में बंद एक बाल कैदी को सोमवार की देर शाम डायरिया होने की शिकायत पर पर्यवेक्षण गृह के अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा था. सात बाल कैदियों को डायरिया की शिकायत हुई थी, जिसके बाद सभी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया.
अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि इसी बीच परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो एक कैदी के परिजन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां कैदियों का इलाज चल रहा था. फिर जबरन 17 वर्षीय एक बाल कैदी को उसके परिजन अपने साथ इलाज कराने की बात कही और लेकर चले गए. वहीं बाल कैदी की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बल ये सब देखते रह गए और कुछ ना कर सके.
एक दिन बाद दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद मंगलवार (09 जुलाई) को पर्यवेक्षण गृह के अधिकारियों की नींद खुली है और पुलिस को इसकी सूचना दी है. पर्यवेक्षण गृह के अधिकारी लवलेश सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों से जबरदस्ती कर एक बाल कैदी को इलाज कराने के लिए उसके परिजन अपने साथ लेकर चले गए हैं, किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी नहीं है. सुरक्षा बलो ने बताया कि 5 लोग आए थे और इलाज कराने की बात बताकर जबरन अपने साथ लेकर चले गए हैं. बाल कैदी की जानकारी जुटाने में पर्यवेक्षण गृह के अधिकारी जुटे है फिलहाल अभी तक बाल कैदी की जानकारी पुलिस और पर्यवेक्षण गृह के अधिकारी को नहीं है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के इस जिले में लग्जरी कार नहीं नाव पर निकली बारात, जैसै-तैसे दुल्हन के घर पहुंचे बराती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)