Gaya Woman Police Constable Suicide Case: बिहार के गया में एक महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इसका कनेक्शन महिला सिपाही विभा कुमारी के जीजा टिंकू कुमार से जुड़ गया है. सोमवार (11 नवंबर) को महिला सिपाही का फंदे से लटकता शव पुलिस लाइन स्थित बैरक से मिला था. इस मामले में गुरुवार (14 नवंबर) को गया के एसएसपी आशीष भारती (Gaya SSP Ashish Bharti) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी.
महिला सिपाही की तय हो गई थी शादी
गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आत्महत्या के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि महिला सिपाही विभा कुमारी अपने जीजा टिंकू कुमार से बातचीत करती थी. इस बीच विभा कुमारी की शादी नालंदा के रहने वाले बृजमोहन कुमार से तय हो गई. शादी तय होने के बाद उसकी साली (महिला सिपाही) से उसकी बातचीत कम होने लगी. इस आत्महत्या के पीछे का कारण यहीं से शुरू हुआ.
'रिश्ता तोड़ लो... लड़की ठीक नहीं है'
एसएसपी ने बताया कि टिंकू कुमार ने परेशान होकर अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाइल फोन से अपनी साली (विभा कुमारी) के होने वाले पति को व्हाट्सएप कॉल किया. फोन कर उसने बृजमोहन को कहा कि वह शिवम दारोगा बोल रहा है. जिस लड़की से शादी तय हुई है वह लड़की ठीक नहीं है. उसने कहा कि वह रिश्ता तोड़ ले.
जीजा, उसका दोस्त और होने वाला पति गिरफ्तार
इतना कहने के बाद बृजमोहन कुमार अपनी होने वाली पत्नी (महिला सिपाही) को कॉल करके मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया. इससे परेशान होकर विभा कुमारी ने फांसी लगा ली. बताया गया कि इस मामले में आरोपित जीजा टिंकू कुमार, उसके दोस्त चैतन्य कुमार और होने वाले बृजमोहन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में युवक को दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी, इलाज के दौरान मौत