HMPV Virus Cases: कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) को लेकर गया में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. गया जिले के सभी अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की गई है. जिला स्वास्थ्य प्रबंधक निलेश कुमार ने बीते गुरुवार (09 जनवरी, 2025) को बताया कि HMPV को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को फ्लो कॉर्नर को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
निलेश कुमार ने बताया कि खासकर बच्चों और 60 से अधिक उम्र के लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. बोधगया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विशेष अलर्ट पर रखा गया है.
'वायरस से डरने-घबराने की आवश्यकता नहीं'
बताया जा रहा है कि यह कोई नया वायरस नहीं है. इससे डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. नॉर्मल सर्दी, खांसी, बुखार की तरह यह वायरस है. एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है. भारत के बच्चों में यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह नॉर्मल है. बच्चों में यह निमोनिया की तरह का लक्षण दिखाता है. एडवाइजरी के अनुसार 3 से 6 दिनों तक इसका प्रभाव रहता है. इसमें कोई जांच की कोई व्यवस्था नहीं है क्योंकि यह नॉर्मल सर्दी और खांसी की तरह है.
विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी
बोधगया में अभी पर्यटन सीजन चल रहा है. ऐसे में विभिन्न देशों के विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. साथ हीं महाबोधी मंदिर में विभिन्न देशों के द्वारा पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में विदेशी श्रद्धालु शामिल हो रहे है. कोरोना की तरह हीं चीनी वायरस HMPV भारत में एंट्री कर चुका हैं. इसके बाद बोधगया में हमेशा दूसरे देशों के पर्यटकों का आने का सिलसिला लगा रहता है. ऐसे में HMPV का खतरा मंडरा रहा है.
HMPV के क्या हैं लक्षण?
HMPV के लक्षण की बात करें तो इसमें खांसी और बुखार आता है. शुरुआत में इस वायरस के लक्षण सामान्य वायरल जैसे ही दिखते हैं, लेकिन इसका असर ज्यादा बढ़ने के बाद निमोनिया और ब्रोंकाइटिस होने का खतरा हो सकता है. यह वायरस खांसने और छींकने से फैलता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी यह वायरल फैलता है. संक्रमित होने के तीन से पांच दिनों के बाद इसके लक्षण दिखते हैं.
यह भी पढ़ें: NDA से अलग होंगे बिहार के CM नीतीश कुमार? उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान, 'वे कई बार...'