बिहार के गया में घर में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की झुलसने से हुई मौत
मृतकों में एक ही परिवार के पति, पत्नी और मां शामिल हैं. देर रात लगी इस भीषण आगलगी में 60 वर्षीय जगलाल माँझी, 55 वर्षीय देवंती देवी और 80 वर्षीय मूंगिया देवी की मौत हो गयी.
![बिहार के गया में घर में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की झुलसने से हुई मौत Bihar Gaya House fire three people of same family died due to scorching ann बिहार के गया में घर में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की झुलसने से हुई मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04165508/WhatsApp-Image-2021-02-04-at-10.10.44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में भीषण आगलगी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के पति, पत्नी और मां शामिल हैं. देर रात वगी इस भीषण आग लग में 60 वर्षीय जगलाल माँझी, 55 वर्षीय देवंती देवी और 80 वर्षीय मूंगिया देवी की मौत हो गयी.
आग इतनी भयाभव था कि कुछ ही देर में सब कुछ जलकर खाक हो गया. आग की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग को बुझाने की काफी मशक्कत की लेकिन तब तक घर मे सो रहे परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो चुकी थी.घटना की सूचना पर अतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी गई है, वहीं तीनो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना देर रात 1 बजे की है. आग लगने के कारण स्पष्ट नही हैं अनुसंधान की जा रही है.
आंशका जताई जा रही है कि ठंड को लेकर आग तापने का दौरान आग से भरे बोरसी को रख दिये जाने के कारण आग धीरे धीरे सुलगता गया और तेज आग की लपटों ने सभी को अपने आगोश में ले लिया. पुलिस आग लगने की वजहों को पता लगाने में जुटी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)