गया: इमामगंज थाना में देसी बम के फटने के बाद लोग सहम उठे. इमामगंज थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर पसेवा देवी मंदिर के समीप की ये घटना है. सोमवार (27 मार्च) की देर रात दो देसी बम फटे. बम ब्लास्ट की सूचना पर इमामगंज के डीएसपी और इमामगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जिस घर पर बम फेंके गए थे वहां के लोगों से बात की. वहीं घटनास्थल से छह जिंदा देसी बम को पुलिस ने बरामद भी किया गया है.


एक देसी बम का वजन 500 ग्राम


बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों के द्वारा पसेवा देवी मंदिर के समीप एक घर पर बम फेंका गया था. इसके बाद घर के सभी लोगों की नींद खुल गई. जागने के बाद बाहर आकर देखा तो घर के बाहर कोई नहीं था. छह देसी बम फेंका हुआ मिला. आशंका जताई जा रही है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से अराजक तत्वों ने ये काम किया होगा. मौके से जो छह जिंदा बम बरामद किए गए हैं उसका वजन भी काफी है. एक बम का वजन 500 ग्राम है.


सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस


बताया गया कि इस देसी बम के ब्लास्ट से किसी तरह की हताहत नहीं हुई है. सोमवार की देर रात बम ब्लास्ट की घटना के बाद मंगलवार (28 मार्च) की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के बाद छानबीन में जुटी है. वहीं आसपास के क्षेत्रों में जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसे पुलिस खंगाल रही है ताकि अराजक तत्वों का पता लगाया जा सके.


इधर, बम ब्लास्ट की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पसेवा मोहल्ले में देवी स्थान सड़क के किनारे से देसी बम को बरामद किया गया है. एसएसपी के अनुसार चार देसी बम को जिंदा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- बिहार में DJ की राजनीति: RJD ने कहा- साउंड से हार्ट अटैक का खतरा, सड़क टूट जाती है, BJP बोली- हमारी सरकार आई तो...