Jitan Ram Manjhi: नामांकन के पहले 'राम' तो मतदान से पहले 'विष्णु' के शरण में पहुंचे जीतन राम मांझी
Lok Sabha Elections: गया से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की. कहा हम भारतीय संस्कृति के पुजारी हैं. भारतीय संस्कृति में आस्था सबसे बड़ी चीज होती है.
Lok Sabha Elections 2024: गया में शनिवार (13 अप्रैल) को पूर्व सीएम सह एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा की. पूजा के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि हम भारतीय संस्कृति के पुजारी हैं और भारतीय संस्कृति में आस्था सबसे बड़ी चीज होती है. उसी आस्था के तहत सभी जगह जाते हैं और आशीर्वाद लेते हैं.
'विष्णुपद कॉरिडोर मेरा संकल्प है'
जीतन राम मांझी ने कहा कि विष्णुपद ऐतिहासिक स्थान है. जब ताज कॉरिडोर हो सकता है, बनारस कॉरिडोर हो सकता है तो विष्णुपद कॉरिडोर भी होगा. यह हमारे मन में संकल्प है. हमारे बारे में लोग पूजा के बारे में दूसरा अर्थ रखते हैं. विष्णु मंत्र का उच्चारण करते हुए कहा कि हम स्नान करते वक्त 5 से 6 मंत्र देवी देवताओं का पढ़ते हैं. हम अंदर से विश्वास रखते हैं और उसी विश्वास के कारण हम विष्णुपद आएं हैं. अच्छा और बड़ा काम करने के पीछे सबके आशीर्वाद की आवश्यकता होती है. इसलिए आशीर्वाद लेने आए हैं.
सनातन धर्म पर कही ये बात
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धर्म पर हमने कभी कुछ नहीं कहा सनातन धर्म ही तो एक ऐसा धर्म है जहां जात-पात की बात नहीं होती है. सनातन धर्म के बाद विकृतियां आई हैं. जैसे गंगा गंगोत्री से निकलकर हरिद्वार में उतरती है उसके बाद गंगा मैली हो जाती है, लेकिन हरिद्वार का पानी बहुत पवित्र होता है. उसी प्रकार से सनातन धर्म में शुरू से ही हमलोग पैदा हुए हैं. उस समय इधर उधर की कोई बात नहीं थी. कालांतर में कुछ लोग कर दिए तो उनका विरोध कभी-कभी करते हैं.
"बहुत सारे लोग दिखावटी करते हैं'
आगे मांझी ने कहा कि भगवान के बनाए हुए जीव जंतुओं को जो प्यार करता है भगवान भी उसे प्यार करते हैं. यही कारण है सनातन धर्म में पशु, पहाड़, पेड़, जंगल की पूजा होती है. हम यह मानते हैं, लेकिन बहुत सारे लोग दिखावटी करते हैं. हम उनका विरोध करते हैं. अब तक जितने भी गया के सांसद बने वह गया के लिए क्या सोचे हैं, लेकिन जीतन राम मांझी 9 महीने के लिए सीएम बना तो विष्णुधाम को राजकीय मेला घोषित किया. बैजू धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया.
मतदान के पहले विष्णु की शरण में पहुंचे
बता दें कि चुनाव के पूर्व जीतन राम मांझी भगवान राम को कभी काल्पनिक पात्र तो कभी ब्राह्मणों के विरोध में विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहे थे. एनडीए प्रत्याशी बनाने के बाद लोकसभा चुनाव के नामांकन के पहले अयोध्या में भगवान श्री राम का दर्शन किया. वहीं अब मतदान के पहले भगवान विष्णु की शरण में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः Election 2024: आज बिहार आ रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जमुई में NDA प्रत्याशी चिराग के बहनोई के लिए मांगेंगे वोट