गया: हर आदमी के अंदर कोई न कोई कला छिपी होती है और जब मौका मिलता है तो वह अंदर का भाव दिखा देता है. कुछ महीने पहले जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय (Jehanabad DM Video) का वीडियो वायरल हुआ था. अब सोशल मीडिया (Social Media) पर गया के एक सिपाही का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. गया सदर अनुमंडल के लोक शिकायत अधिकारी सुनील कुमार के विदाई समारोह का ये वीडियो है जब सिपाही गुप्तेश्वर प्रसाद वर्मा उर्फ गप्पू ने गीत गाकर अपने भाव को बताया था.


यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो 13 नवंबर का बताया जा रहा है. सादे समारोह के रूप में विदाई समारोह को मनाया जा रहा था, लेकिन एक अधिकारी के बिछड़ने का दर्द एक सिपाही के अंदर कुछ इस तरह जागा कि वह अपने साहब के सामने ही विदाई के मौके पर गाना गाने लगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और सिपाही की चर्चा हो रही है. कुर्सी को ही ढोलक बनाया और फिर सिपाही ने महफिल ही लूट ली.






एक नहीं, दो-दो गीत गाए


वर्दी में तैनात रहे सिपाही गुप्तेश्वर प्रसाद वर्मा उर्फ गप्पू ने कुर्सी को ढोलक बनाकर एक नहीं बल्कि दो-दो गीत गाए. "कभी अलविदा ना कहना" गाने के बाद उन्होंने गाया "आदमी मुसाफिर है... आता है जाता है." लगे. अपने अधिकारी के ट्रांसफर और यहां से विदाई के मौके पर सिपाही के गीत गाते ही खूब तारीफ हुई. कोई सुर की तारीफ करने लगा तो कोई वाह वाह करने लगा.


अधिकारी और कार्यालय के अन्य कर्मियों ने भी सिपाही के इस गाने को सुना. इस मौके पर अधिकारी भी भावुक हो उठे. विदाई समारोह में उपस्थित अन्य कर्मियों ने बुके और मोमेंटो भेंट की. सदर लोक शिकायत अधिकारी सुनील कुमार ने अपने कार्यालय के कर्मियों की प्रशंसा करते हुए मेहनत, ईमानदारी और लगन से काम करने की बात कही.


यह भी पढ़ें- Patna Graduate Chai Wali: प्रियंका गुप्ता के साथ हो गया 'धोखा'! फूट-फूट कर रोईं, काम भी बंद किया, जानें पूरा मामला