Twins Born on Janmashtami in Gaya ANMMCH: गया में जन्माष्टमी को लेकर शहर के प्रमुख मंदिरों और ठाकुरबाड़ी में भक्तों का उत्साह दिखा. बीते सोमवार (26 अगस्त) को गया में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं कई परिवारों के घर जन्माष्टमी पर नन्हे मेहमान भी आए. गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मां ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया. इसके बाद परिवार वालों की खुशी देखने लायक थी. खुशी में परिवार के लोगों ने एक का नाम कृष्ण तो दूसरा का बलराम रख दिया.


पिता ने कहा- 'भगवान कृष्ण के साथ-साथ बलराम भी आ गए'


बताया जाता है कि गया के बांकेबाजार की रहने वाली महिला मालो देवी को प्रसव के लिए एनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. महिला को पहले से एक बेटी है. ऐसे में ऑपरेशन के बाद जब जन्माष्टमी के दिन सोमवार को जब जुड़वा बच्चा हुआ तो परिजन खुशी से झूम उठे. बच्चे के पिता अरुण शर्मा ने बताया कि हमारे घर आज भगवान कृष्ण के साथ-साथ बलराम भी आ गए हैं. 


परिजनों ने अस्पताल में बांटी मिठाई


पिता ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन जुड़वा बेटों के जन्म से उन्हें काफी खुशी है. उन्होंने बताया कि वह खुद बढ़ई का काम करते हैं. पहले से एक बेटी है. एक बेटे का इंतजार था. खुशी से हम लोगों ने अपने जुड़वा बेटों का नाम कृष्ण और बलराम रखा है. इस खुशी के मौके पर परिजनों ने पूरे अस्पताल में मिठाई भी बांटी. 


इसके अलावा गया शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक दर्जन से अधिक ऑपरेशन कराया गया. जन्माष्टमी के विशेष दिन को लेकर कई महिलाएं इस तिथि का पहले से इंतजार कर रही थीं. गया में कुछ महिलाओं ने तय तिथि के एक-दो दिन पहले ही ऑपरेशन कराया है.


उधर एनएमएमसीएच के डॉक्टर ने बताया कि जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद महिला को खून की कमी हो गई थी. पति ने देर रात तक किसी तरह खून का इंतजाम किया. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. फिलहाल महिला स्वस्थ है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: वैशाली एक्सप्रेस में जन्माष्टमी पर बच्चे ने लिया जन्म, परिजनों ने कहा- आ गए मेरे कन्हैया