Jitan Ram Manjhi: बिहार को मिलने वाली है केंद्र से अच्छी खबर? जीतन राम मांझी ने पहले ही किया खुलासा
Jitan Ram Manjhi News: 17 सितंबर से विश्व पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है. 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष मेला के दौरान यहां 10 से 12 लाख तीर्थयात्री आते हैं.
Jitan Ram Manjhi News: केंद्र की ओर से बिहार को अच्छी खबर मिलने वाली है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसका खुलासा किया है. दरअसल, गया में इस वर्ष 17 सितंबर से विश्व पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है. यहां देश–विदेश से लाखों की संख्या में हिंदू सनातन धर्मावलंबी आकर अपने पितरों का पिंडदान, कर्मकांड और तर्पण करते हैं. यही कारण है कि 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष मेला के दौरान 10 से 12 लाख तीर्थयात्री यहां आते हैं. अब जीतन राम मांझी ने कहा है कि इस मेले को अंतरराष्ट्रीय घोषित किया जा सकता है.
जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
एमएसएमई मंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "केंद्र सरकार की तरफ से गया जी की महान जनता और बिहार को एक और अच्छी खबर मिलने वाली है. जल्द ही पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला घोषित किया जा सकता है. जय गया जी."
केन्द्र सरकार की तरफ से गया जी की महान जनता और बिहार को एक और अच्छी खबर मिलने वाली है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 2, 2024
जल्द ही पितृपक्ष मेला को अंतराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला घोषित किया जा सकता है।
जय गया जी।
मेले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू
बता दें कि पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर अभी से जिला प्रशासन जुट गया है. पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. तीर्थयात्रियों को मेला के दौरान शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके इसके लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से 15 अगस्त से सभी होटल, गेस्ट हाउस इत्यादि स्थानों पर खाद्य सामग्रियों की जांच की जाए.
इसके साथ ही चिह्नित विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्यकर्मी, एंबुलेंस सुनिश्चित करने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. वहीं दूसरी ओर गया रेलवे स्टेशन से लेकर विष्णुपद मंदिर तक पूरे पितृपक्ष मेला क्षेत्र में पुलिस शिविर के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर JDU के पूर्व सांसद का BJP पर हमला, गुलाम रसूल बलियावी ये क्या बोल गए?