बिहार: गया पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश
गुप्त सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की गई, जिसने कुख्यात अपराधी रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.
गया: बिहार के गया जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रामप्रवेश यादव उर्फ प्रवेश यादव उर्फ परमेश्वर को गया पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी रामप्रवेश यादव जो झारखंड के चतरा का रहने वाला है, वह गया के डोभी थाना क्षेत्र आया हुआ है.
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
गुप्त सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर शेरघाटी डीएसपी, डोभी थाना पुलिस, टेक्निकल टीम और जिला सूचना इकाई की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई और कुख्यात अपराधी रामप्रवेश यादव को दबोचा लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
इन कांडों स्वीकार की संलिप्तता
स्वीकार किए गए अपराधों 3 जुलाई, 2020 को औरंगाबाद के दाउदनगर में 64 लाख रुपये से अधिक की बैंक लूट, गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी पेट्रोलपंप कर्मी से पैसा ले जाने के दौरान फायरिंग कर करीब 7.5 लाख रुपये की लूट, साल 2020 में पिपर्घट्टी में सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2 लाख रुपये लूट, पटना के दानापुर थाना कांड संख्या 113/20 में नाम बदलकर जमानत लेने जैसे अपराध शामिल हैं.
नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है आरोपी
गिरफ्त में आए कुख्यात के फिरौती के लिए अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, नक्सली कांडों में शामिल होने की वजह से गया, औरंगाबाद, चतरा सहित कई जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी. पूछताछ में यह भी सामने आई है कि वह पीएलएफआई नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य है और वर्ष 2019 में झारखंड पुलिस से मुठभेड़ में उसके पास से एके-47 रायफल बरामद हुआ था. लेकिन वह भागने में सफल रहा था.
यह भी पढ़ें -
बिहार: पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने मचाया उत्पात, कर्मी से लूटे पैसे, फिर गाड़ी से रौंदकर हो गए फरार रेप पीड़िता का शव 'ठिकाने' लगाने की SHO ने बताई तरकीब, ऑडियो वायरल होने के बाद SP ने किया निलंबित