Gaya Police Special Campaign: बिहार के गया में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस के जरिए,विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नियमों में थोड़ी सी भी चूक होने पर एक सेकेंड में चालान कट जाएगा. दरअसल ये गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर प्रिवेंटिव पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर गया पुलिस अलर्ट मोड़ में है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर अगर बाइक या चार पहिया वाहन से बोधगया घूमने आने की सोच रहे हैं, तो इससे पहले वाहनों के पेपर को दुरुस्त और ट्रैफिक रूल्स का अनुपालन करना होगा.
बोधगया आने वालों के कागजात की जांच
बोधगया के दोमुहान और रिवर साइड रोड से आने पर राजापुर बाईपास इसके साथ हीं एंबेसी मोड पर वाहन चेकिंग की जा रही है. टू व्हीलर से हेलमेट, वाहनों के कागजात और चार पहिया वाहनों से सीट बेल्ट से लेकर, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के कागजात की जांच की जा रही है.
एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को बताया कि जिले में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने, अपराधियों पर अंकुश लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बोधगया पर्यटन स्थल है।पर्यटन सीजन के दौरान लाखों की संख्या में विभिन्न देशों से बौद्ध श्रद्धालु और विदेशी पर्यटकों का आना होता है. ऐसे में महाबोधी मंदिर की सुरक्षा के साथ साथ यहां आने वाले पर्यटकों की भी सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
'सुरक्षा व्यवस्था अपडेट और अपग्रेड की गई है'
आशीष भारती ने कहा कि इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था अपडेट और अपग्रेड की गई है. बाइक पेट्रोलिंग से लेकर क्विक रिस्पॉन्स टीम बल की तैनाती की गई है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक थाने की पुलिस के जरिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके साथ ही सख्त हिदायत भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 'दिल्ली से चल रहा CMO कार्यालय....', बोले तेजस्वी यादव- बिहार को कंट्रोल कर रहे अमित शाह, सीएम को दी क्लीन चिट