Gaya Crime News: गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ला गांजा मोड़ के समीप शुक्रवार (06 सितंबर) की सुबह दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. परिवार का दावा है कि दुकान और घर से करीब 30 लाख रुपये और लाखों के आभूषण की लूट हुई है. दो बाइक से छह की संख्या में लुटेरे पहुंचे थे. 


पीड़ित परिवार ने बताया कि जिस मकान में वे लोग रहते हैं उसी के नीच आभूषण की दुकान भी है. दुकान में घुसने के बाद बदमाशों ने पिस्टल सटाई और फिर दुकानदार राजू केशरी को घर में लेकर चले गए. इसके बाद घर में महिलाओं के गले से बदमाशों ने सोने की चेन आदि छीन ली. फिर सबको बाथरूम में बंद कर दिया और लुटेरे फरार हो गए. 


दुकानदारों ने की पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी


घटना के बाद दुकानदार राजू केशरी किसी तरह बंद बाथरूम से बाहर निकले. इसके बाद उन्होंने लोगों को इस लूट की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय दुकानदार और लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी जेपी चौक होते हुए मोहब्बतपुर की ओर गए हैं. घटना से आक्रोशित हुए स्थानीय दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


जांच के लिए एसएसपी ने किया एसआईटी का गठन


वहीं घटना की सूचना के बाद शेरघाटी एएसपी रामदास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बदमाश जिस ओर भागे हैं उस दिशा में पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सूचना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- OMG! बिहार के ट्रक ड्राइवर को होटल में दे बैठी दिल, शादी की तो पता चला 7 बच्चों का है बाप