Gaya News: टाटा से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर मंगलवार (10 सितंबर) को गया में पत्थरबाजी की घटना हुई है. पत्थरबाजी के चलते ट्रेन के एक कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. घटना धनबाद रेल मंडल के बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच हुई है. रेलवे के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है.


इंजन से सटे दूसरे कोच का शीशा टूटा


रेलवे अधिकारी ने बताया कि टाटा से चलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन होते हुए वंदे भारत ट्रेन गया की तरफ आ रही थी. इसी बीच बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किमी संख्या 455 के समीप कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके. पत्थरबाजी की घटना में इंजन से सटे दूसरे कोच की सीट संख्या 4 की खिड़की का शीशा टूट गया.


घटना के बाद धनबाद रेल मंडल के कोडरमा आरपीएफ पोस्ट अंतर्गत पहाड़पुर आउटपोस्ट से पुलिस बल और अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोमो के उपनिरीक्षक आनंद आलोक के साथ अन्य स्टाफ ट्रायल के दौरान ड्यूटी में तैनात थे. इसी दौरान पत्थरबाजी की गई. गया से पटना के बीच ट्रेन की स्पीड काफी अधिक थी, लेकिन मुरी और गोमो के बीच स्पीड कम थी. 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन होना है. संभावना है कि 20 सितंबर से यात्रियों के लिए यह ट्रेन नियमित शुरू होगी. पटना से टाटा के बीच कुल 6 स्टेशनों पर रुकेगी.


पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन


15 सितंबर को कई वंदे भारत ट्रेनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर पहले भी पत्थरबाजी की घटना हो चुकी है. बीते 5 सितंबर को भी रांची से चलकर पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था. शीशा टूटा था. कहा जाए तो लगातार वंदे भारत पर निशाना बनाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी तैयार कर रहे 'सेना', 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले VIP ने बनाई खास रणनीति