Gaya Kidnapping Case News: बिहार के गया में 10वीं कक्षा के एक छात्र के पिता ने तीन दिसंबर को अपने बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में ना सिर्फ छात्र को सकुशल पुलिस ने बरामद किया है बल्कि जो वजह सामने आई है वह चौंकाने वाली है. बरामदगी के बाद शुक्रवार (06 दिसंबर) को इस मामले में गया के टाउन एएसपी पीएन साहू ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
छात्र के पिता ने विष्णुपद थाने में तीन दिसंबर को बेटे के अपहरण की बात कहते हुए आवेदन दिया था. आवेदन के जरिए उन्होंने बताया था कि उनका बेटा स्कूल से लौट कर माड़नपुर स्थित एक होटल में खाना खाने गया था. इसके बाद किसी ने उसका अपहरण कर लिया. फिरौती में 1.5 लाख रुपये की मांग की जा रही है. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई.
एक मॉल से छात्र को किया गया सकुशल बरामद
अपहरण का मामला था तो एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर छात्र को सकुशल बरामद करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. इस मामले में टाउन एएसपी पीएन साहू ने बताया कि विशेष टीम ने शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मॉल से छात्र को सकुशल बरामद किया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ पंतनगर में स्थित एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है. वह ऑनलाइन गेम खेलता था. गेम खेलने के लिए ही कुछ दोस्तों से कर्ज लिया था और वह हार गया.
ऑनलाइन गेम में हारने के बाद ही रची थी साजिश
अधिक कर्ज होने के कारण उसने अपने दोस्त के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची. छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके ही मोबाइल से उसके दोस्त ने फोन कर परिजन से 1.5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसके बाद दोस्त के साथ वह पटना आ गया. घर वालों ने 95 हजार रुपये उसके (छात्र) अकाउंट में डाल दिए. पैसा आते ही छात्र ने 55 हजार निकालकर दोस्त के पास रख दिया. इस मामले में छात्र की निशानदेही पर पंतनगर में छापेमारी कर उसके एक नाबालिग दोस्त को पकड़ा गया है. तलाशी के क्रम में कमरे से 55 हजार रुपये मिले. इसे केस में पुलिस ने दोनों बालकों को निरुद्ध किया है.
यह भी पढ़ें- असम के बाद बिहार में गोमांस पर लगेगा बैन? BJP-JDU आमने-सामने, NDA में बढ़ी टेंशन!