Tanker Full of Ethanol Overturned in Gaya: बिहार के गया में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग (एनएच-83) पर टेकुना फार्म के समीप बीते बुधवार (04 सितंबर) की देर रात इथेनॉल से फुल टैंकर अचानक पलट गया. पलटने के समय टैंकर सुरक्षित था लेकिन जैसे ही उसे उठाने के लिए क्रेन को लाया गया तो बिजली के तार के संपर्क में आने से भीषण आग लग गई. घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया. 


अगलगी की घटना में कई दुकानें जलकर राख


उधर, देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. इस घटना में आग ने एक क्रेन को भी अपनी चपेट में ले लिया. इतना ही नहीं बल्कि अगलगी की इस घटना में सड़क के किनारे स्थित कई दुकानें जलकर राख हो गईं. आग इतनी भयावह थी कि कुछ देर के लिए एनएच-83 पर आवागमन ठप हो गया. आग की लपटें कुछ दूर तक दिख रही थीं. इस दौरान आसपास के कुछ लोगों की भीड़ जुट गई. 


फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर किया काबू


मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर गया और बोधगया से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसके बाद कड़ी मशक्कत करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. एक बड़ा हादसा जरूर टल गया लेकिन इस घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी जरूर मच गई थी. हालांकि समय रहते सब कुछ नियंत्रण में कर लिया गया.


आग लगने का कारण बताया गया शॉर्ट सर्किट


वहीं घटनास्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि सूचना के बाद आग बुझाने के लिए टीम मौके पर पहुंची. शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायर बिग्रेड को दूसरा वाहन लाना पड़ा. जान-माल की क्षति नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि टैंकर से थोड़ा इथेनॉल निकलने के चलते इतनी बड़ी घटना हुई है. अगर पूरा इथेनॉल निकल जाता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. आग बुझाने के बाद टीम ने राहत की सांस ली.


यह भी पढ़ें- Supaul News: पहले लड़के को बांधा, फिर लड़की को घर से उठा ले गए, सुपौल में कपड़ा उतारकर GF-BF को पीटा