Gaya Youth Died By Drowning: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के दोनैया गांव के समीप तिलैया ढाढर डैम में नहाने के दौरान (24 अगस्त) को एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान चमरूचक निवासी सेराज अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र शाहनवाज अंसारी उर्फ बबलू के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, इसी दौरान उसका पैर डैम के दलदल में फंस गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


डैम में नहाने के दैरान हुआ हादसा


बताया जाता है युवक डैम में नहाने गया था, इसी दौरान एक युवक का पैर डैम के दलदल में फंस गया. अपने दोस्त को पानी में फंसे देख अन्य दोस्तों ने उसे बचाने के लिए बाहर निकलकर गांव में शोर मचाया. अपने दोस्त को बचाने के लिए वो लोग काफी मेहनत कर पानी से किसी तरह बाहर निकले. उसके बाद ग्रामीण बचाने के लिए दौड़ पड़े. तब तक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम छाया है. वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.


दलदल में शव फंस जाने के कारण ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शव दलदल में जा फंसा था. शव को निकालने के लिए डैम का शटर खोला गया, जिसके बाद पानी के तेज बहाव के कारण शव को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी के बाद फतेहपुर थाना पुलिस और अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है.


नदियों और डैम में पानी अपने उफान पर


बता दें की बरसात में तमाम नदियों और डैम में पानी अपने उफान पर है, राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है, इसके बावजूद लोग नदी और डैम में नहाने पहुंच जा रहे हैं. कई जिलों से इन दिनों लोगों के पानी में डूबकर मौत की खबर लगातार आ रही है. कभी नाव से नदी पार करते तो कभी नहाने के दौरान ऐसी घटनाएं हो रही हैं. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बीपीएससी शिक्षक की मौत के बाद जागा शिक्षा विभाग, सभी जिले के डीएम को जारी हुआ ये निर्देश