बेगूसराय: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से सांसद गिरिराज सिंह इनदिनों अपने क्षेत्र में हैं. कोरोना काल में तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री लगातार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को वे बेगूसराय के बस स्टैंड स्थित कम्युनिटी किचन पहुंचे, जहां उन्होंने सारी व्यवस्था का निरीक्षण किया. 


कोरोना से निपटने की तैयारी मुकम्मल


निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि बेगूसराय में कोरोना से निपटने के लिए तैयारी मुकम्मल है. सदर अस्पताल में जहां अत्याधुनिक इलाज की व्यवस्था है. वहीं, जिला भर में कोरोना मरीजों के लिए 550 बेड तैयार हैं, जिसमें ऑक्सीजन बेड भी शामिल हैं. सदर अस्पताल में आईसीयू, वेंटीलेटर, सिटी स्कैन और डायलिसिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.


केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अपील की, कि इस महामारी में सभी लोग धैर्य से रहें. जरूरत पड़ने पर सरकारी अस्पतालों पर विश्वास रखें और इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पताल ही पहुंचें. बता दें कि बीजेपी नेता ने आज अपने दौरे के अंतिम दिन मटिहानी रेफरल अस्पताल का जायजा लिया और डॉक्टर से इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली.


लोगों को देना होगा सरकार का साथ


इसके साथ ही उन्होंने बस स्टैंड में शुरू किए गए सामुदायिक किचन और रैन बसेरा का भी जायजा लिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोरोना पर लगाम लगाने के लिए काम कर रही है. लोगों को भी सरकार का साथ देकर इस कोरोना महामारी पर विजय हासिल करना है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः वैशाली की जनता का फूटा गुस्सा, कहा- LJP सांसद वीणा देवी 'लापता', खोजने वाले को देंगे इनाम


एंबुलेंस देख पप्पू यादव ने उठाए सवाल तो भड़के BJP सांसद, कहा- मुफ्त में ले जाइए, लेकिन...