नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को नहर में डूबने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोनसा गांव की है, जहां सहेलियों के साथ खेलने के दौरान घर के पास के ही नहर में डूबने से गुड्डू रावत की बेटी नंदिनी कुमारी की जान चली गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
खेलने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नंदनी घर के पास अपने अन्य सहेलियों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान पैर फिसल गया, जिस वजह से वो नहर में जा गिरी. जब तक आस पास के ग्रामीण कुछ करते, तब तक उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी.
गौरतलब है कि बीते दिनों लगातार हुई बारीश के कारण नहर में लबालब पानी भरा हुआ था, जिस कारण नंदनी गहरे पानी में चली गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, रहुई के जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष विनोद मुखिया ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
मोतिहारी में तीन बच्चों की मौत
बता दें कि मोतिहारी जिले पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मुरली गांव में तालाब में भी डूबने से मंगलवार को तीन बच्चियों की मौत हो गई थी. यह तीनों नहाने के लिए तालाब गईं थीं. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से तीनों डूब गईं. जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग पहुंचे थे लेकिन तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें -
बिहार में BJP और JDU आमने-सामने, कुशवाहा ने संजय जायसवाल से की शिकायत, जानें- पूरा मामला
टूट के कयासों पर मांझी ने लगाया 'फुलस्टॉप', कहा- NDA में ही रहते हुए आवाज उठाते रहेंगे