बिहारः TTE ने मांगा टिकट तो लड़की ने दे दिया दिल, कानपुर से दिल्ली तक होती रहीं प्यार की बातें
यूपी के कानपुर की रहने वाली है युवती, कहा- मंदिर में प्रेमी के साथ हो चुकी है शादी.समाज के सामने शादी करने से प्रेमी ने किया इनकार, कानपुर में दर्ज हुआ है मामला.
![बिहारः TTE ने मांगा टिकट तो लड़की ने दे दिया दिल, कानपुर से दिल्ली तक होती रहीं प्यार की बातें Bihar Girl fell in love with TTE in train it happened between Kanpur to Delhi now case reached at police station ann बिहारः TTE ने मांगा टिकट तो लड़की ने दे दिया दिल, कानपुर से दिल्ली तक होती रहीं प्यार की बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/2c44432ee7920329e117c3dc91540857_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः उत्तरप्रदेश के कानपुर की सुब्रना बनर्जी को बिहार के गया के रहने वाले टीटीई योगेश कुमार से ट्रेन में प्यार हो गया. वह कानपुर से दिल्ली जा रही थी. इसी बीच योगेश और सुब्रना एक-दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. कुछ महीने तक सब ठीक रहा. अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है.
इस पूरे मामले में बीते मंगलवार को गया पहुंची सुब्रना बनर्जी ने बताया कि उसे और योगेश को ट्रेन में एक-दूसरे से प्यार हुआ था. उसके बाद योगेश कई बार मिलने के लिए आया. उसने विंध्याचल ले जाकर मंदिर में शादी भी की. फिर घुमाने के लिए वैष्णो देवी भी ले गया. इस बीच गर्भवती हो गई तो सामाजिक रूप से शादी करने की बात उसने शादी करने से इनकार कर दिया.
प्रेमी के खिलाफ कानपुर में दर्ज हुआ है मामला
इसके बाद दिसंबर 2020 में उसने उसका गर्भपात करा दिया. इस मामले में पीड़िता ने कानपुर रेल बाजार थाने में प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद मंगलवार को वह यूपी पुलिस के साथ गया पहुंची. यहां एसएसपी आदित्य कुमार से न्याय की गुहार लगाई. युवती ने कहा कि योगेश गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मंझार गांव का रहने वाला है.
वहीं, युवती ने यह भी कहा कि दिसंबर में ही योगेश दूसरी शादी करने वाला है. कहा कि योगेश ने बताया कि उसे 12 लाख रुपये दहेज में दिए जा रहे हैं. नवंबर 2019 में वह ट्रेन से कानपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही थी. शादी से इनकार करने के बाद योगेश कुमार ने जुलाई 2021 में अपना ट्रांसफर मुगलसराय मंडल करा लिया है.
वहीं, इस मामले में गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि युवती के पिता भी टीटीई थे अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं. युवती ने योगेश कुमार पर आरोप लगाया है. यूपी पुलिस युवती के साथ पहुंची है क्योंकि कानपुर में मामला दर्ज है. मदद की जा रही है. इसके लिए परैया थाने को निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: गया में ठेकेदार को गोलियों से भूना, 10 की संख्या में आए अपराधियों ने उतारा मौत के घाट
Bihar Unlock-5: बिहार में आज से अनलॉक-5 समाप्त, घटते कोरोना संक्रमण को देख सरकार फिर दे सकती ये छूट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)