पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां एक लड़की ने आरब्लॉक पर नवनिर्मित फ्लाइओवर से कूद कर अपनी जान दे दी. लड़की के जान देने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है मगर लड़की के द्वारा उठाए किए गए इस आत्मघाती कदम से लोग सकते में आ गए हैं . घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पटना के आर ब्लॉक गोलंबर के ऊपर बने ओवर ब्रीज से एक लड़की ने कूद कर सुसाइड कर लिया है. लड़की जब फ्लाईओवर पर चढ़ रही थी तो आसपास कोई भी नहीं था, लेकिन दूर से देखने वाले लोगों ने जब उसे फ्लाईओवर पर चढ़ा देखा तो उसे रोकने का प्रयास जरूर किया था लेकिन जब तक लोग लड़की के पास पहुंच पाते, उससे पहले हीं उसने फ्लाईओवर से कूद कर जान दे दी. लड़की के कूदते ही लोगों की भीड़ लग गई. लड़की कौन है इसकी पहचान अभी नही हो सकी है लेकिन उसने जींस और टीशर्ट पहन रखा था.घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो लड़की अचानक ही पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और जब तक कोई रोक पाता उसने छलांग लगा दी. देखते ही देखते पुल पर ट्रेफिक का परिचालन भी धीमा हो गया.
बिहार: फ्लाइओवर से कूद कर युवती ने दी जान, पटना के आरब्लौक फ्लाइओवर से लगाई छलांग
रजनी शर्मा
Updated at:
03 Dec 2020 01:37 PM (IST)
आरब्लॉक पर नवनिर्मित फ्लाइओवर से कूद कर अपनी जान दे दी. लड़की के जान देने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है मगर लड़की के द्वारा उठाए किए गए इस आत्मघाती कदम से लोग सकते में आ गए हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -