ये इश्क हाय! बिहारी बॉय से हुआ प्यार तो फ्रांस से मुंगेर पहुंची युवती, लव स्टोरी जानकर आप भी बोलेंगे- वाह!
Bihar News: रणवीर से शादी के बाद शर्लिन ने कहा कि मैं भारतीय परंपरा के अनुसार भी शादी करूंगी क्योंकि मैंने भारतीय से प्यार किया है तो भारतीय रीति रिवाज ही मेरे अपने रीति रिवाज होंगे.
पटना: "इश्क पर जोर नहीं, ये वो आतिश 'गालिब', कि लगाए न लगे और बुझाए न बने". मिर्जा गालिब द्वारा लिखा गया ये शेर उस हर आशिक के लिए जो प्यार को पाने के लिए हदों को तोड़ते हैं. दरअसल, सच्चे प्रेमी ऐसे ही होते हैं, स्थिति चाहे जो भी हो वो कैसे भी करके अपने प्यार को पा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुंगेर जिले में सामने आया है, जहां फ्रांस से आई युवती शर्लिन ने जिला निवासी रणवीर कुमार से शादी की. इधर, सात समंदर पार से शादी के लिए बिहार आई युवती को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
इस तरह हुई थी दोनों की दोस्ती
बता दें कि जिले के जमालपुर प्रखंड के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंगरौरा मस्जिद गली के रहने वाले रिटायर्ड रेलकर्मी नरेश मेहता के बेटे रणवीर कुमार ने शुक्रवार को फ्रांस की रहने वाली शर्लिन के साथ मुंगेर किला परिसर स्थित निबंधन कार्यालय में कोर्ट मैरिज की. फ्रांस में मार्केटिंग एवं सेल्स मैनेजर का जॉब करने वाला रणवीर और शर्लिन की शादी देखने के लिए कोर्ट लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Bihar Crime: मधुबनी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार रणवीर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए चेन्नई गए थे. वहां से जॉब करने वे साल 2015 में फ्रांस चले गए. फ्रांस में ही पढ़ाई के दौरान साल 2016 में उन्हें वहां रहने वाली शर्लिन से प्यार हो गया. शार्लिन रणवीर के कॉलेज के बगल में लिसा ग्राफिक्स कॉलेज में ग्राफिक्स डिजायनर की पढ़ाई कर रही थी. दोनों का कॉलेज कैम्पस पास. ऐसे में एक दूसरे से परिचय होने के बाद शार्लिन भारतीय संस्कृति जो जानने को इच्छा जताई और भारतीय संस्कृति जानने के बाद कब उसने रणवीर को अपना दिल दे दिया, ये उसे भी पता नहीं चला.
कोरोना काल ने दोनों को किया जुदा
धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. लेकिन कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने इन प्रेमियों को एक दूसरे से जुदा कर दिया. रणवीर साल 2020 में वापस भारत लौट आए. हालांकि, दोनों प्रेमियों के बीच प्यार कम नहीं हुआ. ऐसे में दो साल की लंबे अवधि के बाद दोनों ने शादी का मन बनाया. दोनों के परिवार इस पर राजी हुए, जिसके बाद शर्लिन अपने परिवार के साथ भारत आ गई.
इधर, दोनों परिवार की मंजूरी मिलने के बाद मुंगेर रजिस्ट्री ऑफिस में शादी की अर्जी 17 जनवरी, 2022 को दी गई और एक माह बाद 18 फरवरी, 2022 को दोनों परिणय सूत्र में बंध गए. कोर्ट मैरिज इन लोगों ने विवाह निबंधन पदाधिकारी सत्य नारायण चौधरी के सामने किया. जानकारी के अनुसार दुल्हन बनी शर्लिन पीओ के पिता नॉर्दन फ्रांस में अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी दो बेटी है. मां बेथरीस पीओ हाउस वाइफ हैं.
वहीं, रणवीर के पिता नरेश प्रसाद रिटायर्ड रेल अधिकारी हैं. वे बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर में रहते हैं. इधर, शादी के बाद शर्लिन ने कहा कि मैं भारतीय परंपरा के अनुसार भी शादी करूंगी क्योंकि मैंने भारतीय से प्यार किया है तो भारतीय रीति रिवाज ही मेरे अपने रीति रिवाज होंगे.
यह भी पढ़ें -