जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत मचला बधार इलाके में महिला की सिर कटी लाश बरमाद किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महज एक सप्ताह में मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मां-बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर छिपाकर रखा गया महिला का सिर भी बरामद किया है.


छपरा जिले की रहने वाली थी मृतका 


गिरफ्तार लोगों में नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव की रहने वाली शोभा देवी उर्फ कुंती देवी, उसका बेटा राजेश पासवान और जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के लरसा गांव का रहने वाला दिलीप चौधरी शामिल हैं. जिला एसपी दीपक रंजन ने इस संबंध में गुरुवार को पीसी की, जिसमें उन्होंने बताया कि मृतका छपरा जिले के एक गांव की रहने वाली थी.


उन्होंने बताया कि मृतका शादीशुदा थी और अपने पति और तीन बच्चों के साथ दिल्ली के मुंडका इलाके में रहती थी. वहीं, उसे पड़ोस में रहने वाले राजेश पासवान से प्यार हो गया, जिसके बाद वो अपने पति को छोड़कर राजेश पासवान के साथ रहने लगी. मृतका अपने साथ आठ साल के एक बच्चे को भी लेकर गई थी.


रास्ते से हटाने के लिए बनाई हत्या की योजना


एसपी ने बताया कि लगभग एक साल तक अलग रहने के बाद मृतका राजेश पासवान पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी. ऐसे में उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए राजेश पासवान ने अपनी मां और अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.


एसपी की मानें तो योजना के मुताबिक राजेश ने महिला को पटना से जहानाबाद बुलाया. इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर कल्पा ओपी क्षेत्र के मचला इलाके में उसकी हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए उसका सिर गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोग शामिल हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य तीन लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: परीक्षा देने गई युवती की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, रेप के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका

बिहार: बिजली विभाग के कैश शाखा से 17 लाख की लूट, चौकीदार को बंधक बना कर घटना को दिया अंजाम