पटना/अररिया/कटिहारः बिहार विशेष निगरानी विभाग की टीम ने खनन मंत्री जनक राम (Janak ram) के ओएसडी मृत्युंजय कुमार सिंह (OSD Mrityunjay Kumar Singh) के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये रेड एक साथ पटना, अररिया और कटिहार में शुक्रवार की अल सुबह की गई है. मृत्युंजय कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है. विशेष निगरानी शाखा के एएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में डीएसपी विपिन कुमार और इंस्पेक्टर अजय कुमार के साथ स्थानीय थाना की पुलिस ने अररिया के रहिका टोला स्थित आवास पर सघन छापेमारी की.


छापेमारी के बाद एएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि अररिया में मृत्युंजय कुमार सिंह का पैतृक आवास है इसलिए यहां छापेमारी की गई है. यहां निगरानी को कुछ हाथ नहीं लगा. आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी विभाग में मामला दर्ज होने के बाद अलग-अलग टीम ने एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी की है.




यह भी पढ़ें- बिहारः आज राज्य के कर्मचारी लेंगे शराब नहीं पीने की शपथ, लालू ने किया नीतीश पर हमला, ‘चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’ 


मृत्युंजय के बड़े भाई के यहां भी छापेमारी


बताया जाता है कि ओएसडी मृत्युंजय कुमार सिंह किशनगंज सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के मकान में आते-जाते थे. मृत्युंजय के बड़े भाई धनंजय कुमार वर्मा रेलवे से रिटायर्ड हैं. धनंजय के घर को भी खंगाल रही है. ओएसडी मृत्युंजय कुमार सिंह कटिहार में सहायक थाना क्षेत्र के मुंसी यादव कॉलोनी में रहते हैं. यहां निगरानी की टीम ने लॉकर तोड़ने वाले को बुलाया गया. इसके बाद छापेमारी की गई.


निगरानी यूनिट के डीएसपी चंद्रभूषण ने कहा कि वर्ष 2011 में नौकरी से बर्खास्त सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के आवास को टीम खंगालने आई है. आय से अधिक मामलों में तलाशी ली जा रही है. मृत्युंजय कुमार के बड़े भाई धनंजय के घर पर भी तलाशी चल रही है. रत्ना चटर्जी के आवास से 30 लाख रुपये नकद मिले हैं. इसके अलावा सोने के ढेर सारे बिस्किट और प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं. मृत्युंजय कुमार सिंह के पटना स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है.


(इनपुटः अररिया से राकेश और कटिहार से निरंजन)



यह भी पढ़ें- Cyber Fraud: बड़े शातिर हैं 'जामताड़ा वाले', घर बैठे लगा दिया था समस्तीपुर की रहने वाली महिला को चूना, इस तरह पकड़े गए