Kishanganj News: डीआरआई की टीम ने गुरुवार (11 अप्रैल) को तीन सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं जबकि एक शख्स बंगाल का रहने वाला है. टीम ने इनके पास से 12 गोल्ड बिस्किट और 80 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. यह देख टीम की आंखें फटी रह गईं.


गिरफ्तार तीन लोगों में एक किशनगंज के मारवाड़ी युवा मंच का अध्यक्ष दिनेश पारीक भी है. दिनेश पारीक लंबे समय से गोल्ड तस्करी करते आ रहा था. गुरुवार को तस्करी का सोना लाने के लिए एक कार से सिलीगुड़ी गया था. इसी दौरान डीआरआई की टीम ने दिनेश पारीक को गिरफ्तार कर लिया.


गोल्ड तस्करी को लेकर टीम को मिली थी सूचना


दरअसल, डीआरआई की टीम को सिलीगुड़ी में गोल्ड तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद अलग-अलग टीम बनाई गई. टीम तस्करों का इंतजार करने लगी. इसी दौरान सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से बंगाल के कूच बिहार निवासी बिदुभूषण राय नाम के एक व्यक्ति को टीम ने पकड़ा. उसे टीम डीआरआई के स्थानीय कार्यालय कॉलेज पारा ले गई. यहां पूछताछ शुरू की गई. उसकी तलाशी ली गई तो कमर में बेल्ट से 12 गोल्ड बिस्किट मिले. वह छुपा कर कूच बिहार से सिलीगुड़ी ले आया था और किशनगंज के दिनेश पारीक को देना था.


पूछताछ में बिदूभूषण ने और दो लोगों के नाम का खुलासा किया. दोनों बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं. बताया कि दोनों गुरुवार को ही एक कार (डब्ल्यू बी 74 एएच 4737) से सिलीगुड़ी रुपया लेकर सोना लेने आ रहा हैं. इसके बाद डीआरआई की टीम डिलीवरी के स्थान सिलीगुड़ी के जलपाई मोड़ पर पहुंची. वहीं कार में बैठे किशनगंज के दिनेश पारीक और मनोज सिन्हा को दबोच लिया.


कार की डिक्की में छुपाकर रखे थे लाखों रुपये


कार की तलाशी ली गई तो रुपया बरामद नहीं मिला. गाड़ी के मैकेनिक को बुलाकर बारीकी से जांच कराई गई तो कार में डिक्की के नीचे से 80 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए. इसके बाद टीम ने दिनेश व मनोज को गिरफ्तार कर लिया.


सोने की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक


पूछताछ में कूच बिहार के तस्कर बिदुभूषण ने टीम को बताया कि गोल्ड बिस्किट को बांग्लादेश से तस्करी कर सिलीगुड़ी लाया था. किशनगंज के दोनों तस्करों को रुपया लेकर गोल्ड देना था. गोल्ड का वजन एक किलो 450 ग्राम है. इसका अनुमानित मूल्य एक करोड़ तीन लाख रुपये के आसपास है. डीआरआई एडवोकेट रतन बनिक ने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्करों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. यहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Police Suspend: छपरा के SP गौरव मंगला ने 8 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जेल भेजने की तैयारी, क्या है मामला?