पटना: बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार के गठन के बाद 17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. इस बार विधान सभा में 243 सदस्यीय टीम में 105 ऐसे सदस्य आए हैं जिन्होने पहली बार विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की इन्हीं में जमुई सीट से जीतकर आने वाली विधायक श्रेयसी सिंह जिन्हे लोग गोल्डन गर्ल के नाम से भी जानते हैं, पहली बार विधानसभा में पहुंची हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में जुमई सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह विधान सभा की सदस्यता ग्रहण करने पहुंची.पहली बार विधानसभा पहुंची श्रेयसी पहले सत्र में भाग लेने से पहले काफी उत्साहित दिखीं.
श्रेयसी सिंह ने कही ये बातें
पहली बार विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करने और सत्र में भाग लेने पहुंची नव निर्वाचित युवा विधायिका श्रेयसी सिंह ने कहा कि मैं गौरवान्तवित महसूस कर रही हूं कि जमुई की जनता ने मुझे यहां तक पहुचाया है. उनकी सेवा में मैं हमेशा आगे रहूंगी. साथ हीं यह भी कहा कि अभी मैं यंग भी हूं और मुझमें सीखने का पूरा जज्बा है और जितना हो सकेगा उतने जोश के साथ पूरे दम से जनता के लिए काम करुंगी और उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश भी करुंगी. श्रेयसी सिंह ने यह भी कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे हम अपनी मेहनत से काम करेंगे और अब तक जैसा मैंने भारत का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार आगे भी काम करेंगे.