मुजफ्फरपुर: शहर में एक बार फिर सुशासन के दावों का पोल खोलता एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक खुलेआम स्टेज पर भोजपुरी अश्लील गाने पर बार बालाओं के साथ डांस करते और हर्स फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है.
मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र की है जहां अमित कुमार नाम का युवक अपनी बहन की शादी में हो रहे बार बालाओं के डांस के दौरान स्टेज पर चढ़कर बार बालाओं के साथ ना सिर्फ ठुमका लगाते नजर आया बल्कि हाथ में पिस्टल लेकर कई बार फायरिंग करते भी विडियो में दिखा.
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में गायघाट थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है साथ हीं पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की कि युवक अपराधिक छवि का है और पूर्व में भी गायघाट थाने में कई धाराओं में उसके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.