Motihari News: ऐसे तो पुलिस विभाग में छुट्टियों को लेकर काफी दिक्कत होती है लेकिन मोतिहारी के पुलिसकर्मियों के अच्छे दिन आ गए हैं. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पदभार ग्रहण करते ही अच्छी खुशखबरी दी है. अब जिले भर के पुलिसकर्मियों को महीने में कम से कम 3 दिन का छुट्टी जरूर मिलेगी. सालगिरह, जन्मदिन या कोई विशेष महोत्सव पर दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिलेगा. इससे पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ खुशियां मना सकेंगे.


पहले पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए वरीय पदाधिकारियों के पास चक्कर लगाना पड़ता था. अब एसपी स्वर्ण प्रभात ने बीते सोमवार (16 सितंबर) को योगदान दिया है जिसके बाद छुट्टी वाली अच्छी खबर आई है. स्वर्ण प्रभात ने मीडिया से कहा कि जिले में अंतरराष्ट्रीय खुला बॉर्डर है. फेक करेंसी, मादक पदार्थ समेत शराब कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. तस्करी पर रोक लगाई जाएगी. अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.


पुलिसिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में होगा काम


एसपी स्वर्ण प्रभात ने यह भी कहा कि विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. शराब कारोबारी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कठोर सजा दिलाई जाएगी. पहले से चल रही पुलिसिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में काम होगा. अब नवपदस्थापित एसपी स्वर्ण प्रभात के पदभार के बाद पुलिसकर्मियों के हित में लिए गए छुट्टी वाले निर्णय से उनके परिजनों में खुशी है.


पदभार से पहले बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर में की पूजा


बता दें कि स्वर्ण प्रभात से पहले कांतेश कुमार मिश्र मोतिहारी के एसपी थे. अब गोपालगंज के एसपी को पूर्वी चंपारण की जिम्मेदारी दी गई है. पदभार ग्रहण करने से पहले वे बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. इसके बाद पदभार ग्रहण किया. पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की. आम लोगों से मिलने का समय भी जारी किया. कहा कि सुबह 11 बजे से तीन बजे तक कार्यालय कक्ष में मिला जा सकता है और लोग अपनी समस्या बता सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Gang Rape: बिहार में चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, गाड़ी से बाहर आवाज ना जाए इसलिए बजाते रहे गाना